×

द.अफ्रीका ने दर्ज की वनडे क्रिकेट की 'सबसे बड़ी' जीत, आमला ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

बांग्लादेश पहला वनडे 10 विकेट से हारा

© Getty Images
© Getty Images

बांग्लादेश के खिलाफ द.अफ्रीका ने पहले वनडे में 10 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की। बांग्लादेश से मिले 279 रनों के लक्ष्य को द.अफ्रीका ने बिना विकेट खोए 42.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। ओपनर क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा नाबाद 168 रन बनाए, जबकि हाशिम आमला ने 110 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई तो की ही साथ में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। आइए डालते हैं उन पर एक नजर।

1. बिना विकेट खोए सबसे बड़ी जीत- द.अफ्रीका ने बिना विकेट खोए बांग्लादेश के 279 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया जो कि वनडे क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है। बिना विकेट खोए आजतक किसी भी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया है। इससे पहले ये कारनामा इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ किया था। उसने बिना विकेट खोए 255 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

2. सबसे तेज 26 वनडे शतक- हाशिम आमला ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने वनडे करियर का 26वां शतक जमाया। हाशिम आमला ने दुनिया में सबसे तेजी से 26 शतक लगाने का कारनामा किया। आमला ने 154 पारियों में 26वां शतक जड़ा जबकि विराट कोहली ने 26 शतक 166 पारी में जड़े थे। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर ने तो 26 शतक के लिए 247 पारियां खेली। 3. डी कॉक ने की विराट कोहली की बराबरी- हाशिम आमला ने जहां सबसे तेज 26 शतक लगाकर विराट को पीछे छोड़ दिया तो वहीं उनके जोड़ीदार डी कॉक ने अपना 13वां शतक लगाकर विराट कोहली की बराबरी कर ली। डी कॉक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 शतक लगाने के मामले में विराट की बराबरी पर आ खड़े हुए हैं। डी कॉक और विराट दोनों ने 86 पारियों में 13 शतक पूरे किए। सबसे तेज 13 वनडे शतक हाशिम आमला के ही नाम हैं। उन्होंने 83 पारियों में ये कारनामा किया था।


4. द.अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी- क्विंटन डी कॉक और हाशिम आमला ने 282 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया। ये किसी भी द.अफ्रीकी की जोड़ी की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले द.अफ्रीका के लिए डेविड मिलर और जे पी ड्युमिनी के नाम सबसे बड़ी 256 रनों की साझेदारी थी। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो ये किसी भी ओपनर्स की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड जयसूर्या और थरंगा के नाम है। जिन्होंने 2006 में 286 रनों की साझेदारी की थी। शाकिब अल हसन ने रिकॉर्ड बनाया, मुश्फिकुर रहीम ने शतक लगाया!

5. जबर्दस्त है आमला, डीकॉक की जोड़ी- ऐसा चौथी बार हुआ है कि हाशिम आमला और डी कॉक ने एक पारी में साथ में शतक जड़ा है। वैसे हाशिम आमला और ए बी डीविलियर्स साथ में 5 बार शतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही हाशिम आमला और डी कॉक द.अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इन दोनों ने मिलकर हर्शल गिब्स और ग्रीम स्मिथ के 3607 रनों के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है। डी कॉक और आमला अबतक कुल 3664 वनडे रन जोड़ चुके हैं।

trending this week