×

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले 5 बल्लेबाज

रन बनाने के मामले में भले ही सचिन नंबर 1 हों लेकिन सबसे ज्यादा गेंदें खेलने के मामले में ये भारतीय खिलाड़ी है नंबर एक

© Getty Images
© Getty Images

भले ही टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 200 टेस्ट मैच और सर्वाधिक(15,921) टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का कोई सानी ना हो, लेकिन टेस्ट मैचों में सर्वाधिक गेंदें खेलने के मामले में वह अपने ही हमवतन खिलाड़ी से पीछे नजर आते हैं। ये हमवतन खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के मिस्टर भरोसेमंद, द वॉल राहुल द्रविड़ हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में कुल 164 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13,288 रन बनाए हैं। इतने रन बनाने के लिए द्रविड़ ने कुल 31,258 गेंदें खेली हैं और सर्वाधिक गेंदें खेलने के मामले में वह शीर्ष पर हैं। यही नहीं क्रीज पर समय बिताने के मामले में भी द्रविड़ नंबर वन हैं। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 44,152 मिनट क्रीज पर बिताए हैं। जिसमें 36 शतक व 63 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल के अलावा ऐसे पांच बल्लेबाज कौन हैं जो इस मामले में कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। आइए जानते हैं।

सचिन तेंदुलकर: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदें व सबसे ज्यादा समय क्रीज पर बिताने के मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे नंबर पर आता है। सचिन ने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 29,437 गेंदें खेली हैं और 41,304 मिनट क्रीज पर बिताए हैं। इस दौरान सचिन ने 15,921 रन बनाए हैं जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। गौरतलब है कि सचिन जिन्होंने साल 1989 में टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण किया था उन्होंने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

जैकस कैलिस: इस मामले में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक जैकस कैलिस हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए साल 1995 से 2013 तक क्रिकेट खेलने वाले कैलिस ने अपने करियर में कुल 166 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान कैलिस ने कुल 29,903 गेंदों का सामना किया। कम स्ट्राइक रेट के लिहाज से कैलिस टेस्ट मैचो में द्रविड़ के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा कैलिस ने क्रीज पर कुल 38,400 मिनट गुजारे हैं और वह सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरे स्थान पर हैं। कैलिस ने अपने करियर के दौरान 45 शतक और 58 अर्धशतक मुकम्मल किए हैं। ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड यहां देखें

शिवनारायन चंद्रपॉल: सबसे ज्यादा गेंदें खेलने के मामले में कैरेबियाई बल्लेबाज भी कम नहीं हैं। इस सूची में चौथा नाम शिवनारायण चंद्रपॉल का है। चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए साल 1994 से लेकर 2015 तक टेस्ट क्रिकेट खेली। अपनी बेहतरीन तकनीकि के लिए प्रसिद्ध चंद्रपॉल ने अपने पूरे करियर में कुल 164 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 28,903 गेंदों का सामना किया है। चंद्रपॉल के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11,867 रन हैं। चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर में 37,750 मिनट क्रीज पर गुजारे हैं। इस दौरान चंद्रपॉल ने 30 शतक और 66 अर्धशतक मुकम्मल किए हैं।

एलन बॉर्डर: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने के मामले में पांचवां नंबर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर का आता है। बॉर्डर ने अपने पूरे करियर में 156 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 27,002 गेंदें खेली हैं। बॉर्डर ने इस दौरान 11,174 रन बनाए हैं। इसके अलावा बॉर्डर ने क्रीज पर 35,639 मिनट गुजारे हैं। बॉर्डर ने टेस्ट में 27 शतक और 63 अर्धशतक मुकम्मल किए हैं। बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया के लिए 1978 से 1994 तक खेले।

trending this week