×

अरबों के मालिक सचिन कभी एक 'सिक्का' पाने के लिए घंटो बहाते थे पसीना

सचिन ने बताया था कि उनको बतौर पॉकिट मनी सिर्फ पांच पैसे मिले थे जिसे लेकर वह काफी खुश हुए थे।

Sachin Tendulkar © IANS

इंटरनेशनल क्रिकेट पर दशकों तक राज करने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर का मंगलवार (24 अप्रैल)  जन्मदिन है। सचिन तेंदुलकर का जन्म मुंबई में हुआ था। विश्व क्रिकेट में 24 साल तक डटे रहने वाले सचिन आज 45 साल के हो गए हैं।

विश्व क्रिकेट में बल्ले से अपनी बादशाहत कायम करने वाले सचिन ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनके कई रिकॉर्ड आज भी कायम हैं। क्रिकेट के इस धुरंधर खिलाड़ी को इस उंचाई तक पहुंचने के लिए बेहिसाब मेहनत करनी पड़ी थी।

एक  सिक्का पाने के लिए दिनभर करते थे बल्लेबाजी

सचिन ने एक बार अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए बताया था कि कैसे उनके कोच रमाकांत अचरेकर जी उन्हें पूरे दिन आउट ना होने के बदले में एक सिक्का दिया करते थे। सचिन ने बताया था कि उनके कोच नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान स्टंप पर एक सिक्का रखा करते थे और सचिन को अपना विकेट बचाना होता था।

जो गेंदबाज सिक्का रखे हुए स्टंप को उड़ा देता था सिक्का उसका हो जाता था। सचिन अगर अपना स्टंप गिरने से बचाने में कामयाब हो जाते थे तो सिक्का उनको मिलता था। मास्टर ब्लास्टर ने बताया कि कोच अचरेकर से मिले वो सिक्के उनके लिए किसी गोल्ड मेडल से कम नहीं हैं। सचिन ने बताया था कि उनको बतौर पॉकिट मनी सिर्फ पांच पैसे मिले थे जिसे लेकर वह काफी खुश हुए थे।

 

trending this week