×

कोलकाता टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा ने बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड

पुजारा टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे भारतीय और नौवें क्रिकेटर हैं।

चेतेश्वर पुजारा © IANS

भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट कोलकाता टेस्ट के पांचवें दिन मैदान पर उतरते ही चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज कर लिया। पुजारा एम एल जयसिम्हा और रवि शास्त्री के बाद एक टेस्ट मैच के पाचों दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विश्व क्रिकेट की बात करें तो पुजारा नौवें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है। पुजारा ने कोलकाता टेस्ट के दौरान भारत की पहली पारी में 52 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इस दौरान पुजारा ने तीन दिन तक बल्लेबाजी की। चौथे दिन श्रीलंका टीम के 294 पर ऑल आउट होने के बाद पुजारा को एक बार फिर मैदान पर उतरने का मौका मिला।

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत केएल राहुल और शिखर धवन ने की। धवन के 94 रन पर आउट होने के बाद पुजारा बल्लेबाजी करने आए। दिन खत्म होने तक पुजारा नाबाद बने रहे। पांचवें दिन भारत की पारी को आगे बढ़ाने के लिए राहुल के साथ पुजारा एक बार फिर मैदान पर उतरे। सबसे पहले ये रिकॉर्ड भारत के ही एम एल जयसिम्हा ने बनाया था। साल 1960 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता टेस्ट के दौरान जयसिम्हा ने टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी की थी। साथ ही साल 1984 में रवि शास्त्री ने भी इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में ही ये कारनामा किया था। और अब पुजारा ने भी कोलकाता के मैदान पर ही ये रिकॉर्ड बनाया है।

खिलाड़ी टीम विपक्षी टीम तारीख मैदान
एम एल जयसिम्हा भारत ऑस्ट्रेलिया 23 जनवरी 1960 कोलकाता
जैफ बॉयकॉट इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 28 जुलाई 1977 नॉटिंघम
किम ह्यूज ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 28 अगस्त 1980 लॉर्ड्स
एलेन लैंब इंग्लैंड वेस्टइंडीज 28 जून 1984 लॉर्ड्स
रवि शास्त्री भारत इंग्लैंड 31 दिसंबर 1984 कोलकाता
एड्रियन ग्रिफिथ वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड 16 दिसंबर 1999 हैमिल्टन
एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड भारत 9 मार्च 2006 मोहाली
अलवीरो पीटरसन दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड 23 मार्च 2012 वेलिंगटन
चेतेश्वर पुजारा भारत श्रीलंका 20 नवंबर 2017 कोलकाता

तीनों भारतीय खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के जैफ बॉयकॉट, ऑस्ट्रेलिया के किम ह्यूज, इंग्लैंड के एलेन लैंब, वेस्टइंडीज के एड्रियन ग्रिफिथ, इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ और दक्षिण अफ्रीका के अलवीरो पीटरसन के नाम भी इस सूची में दर्ज हैं।

trending this week