×

इंग्‍लिश काउंटी में लगातार दो मैचों में पुजारा शून्‍य पर हुए आउट

पुजारा इन दिनों इंग्लिश काउंटी में यार्कशायर की तरफ से खेल रहे हैं। वहां उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

Cheteshwar Pujara (File Photo) © Getty Images

भारतीय टेस्‍ट टीम में नंबर तीन पर खेलने वाले चेतेश्‍वर पुजारा तकनीक के मामले में काफी बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। क्रिकेट के कुछ दिग्‍गज राहुल द्रविड़ से उनकी क्‍लास बल्‍लेबाजी की तुलना करने से भी नहीं चूकते। ऐसा माना जाता है कि पुजारा जब मैदान पर खेलने आते हैं तो कम से कम एक छोर सुरक्षित हो जाता है। लंबी पारियां खेलने में पुजारा का कोई सामी नहीं है। आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग भी उनकी क्‍लास बल्‍लेबाजी की गवाही देती है। मौजूदा समय में पुजारा आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में छठे स्‍थान पर हैं।

इन दिनों भारतीय टेस्‍ट टीम का ये स्‍टार बल्‍लेबाज एक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज की तेज गेंदबाजी के सामने इस कदर उलझ गया है कि वो अपना खाता भी नहीं खोल पा रहा है। लंबे समय से खराब फिटनेस से जूझ रहे डेल स्‍टेन ने इंग्लिश लीग से एक बार फिर क्रिकेट में वापसी की है। उन्‍हें अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्‍ट सीरीज में टीम में शामिल किया गया है। पुजारा भी इंग्लिश काउंटी खेल रहे हैं। पिछले दो मैचों लगातार दो बार पुजारा डेल स्‍टेन की गेंदों पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं।

कुछ दिनों पहले यार्कशायर की तरफ से खेलते हुए रॉयल लंदन वनडे कप में डेल स्‍टेन ने खाता खोलने से पहले ही चेतेश्‍वर पुजारा को शून्‍य के स्‍कोर पर स्लिप में कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्‍ता दिखा दिया था। बुधवार को काउंटी चैंपियनशिप गेम के दौरान एक बार फिर पुजारा शून्‍य के स्‍कोर पर ही डेल स्‍टेन की गेंद पर आउट हुए।
मैच के पहले ही ओवर में पुजारा की योर्कशायर टीम का सलामी बल्‍लेबाज आउट हो गया, जिसके कारण वो मैदान पर खेलने के लिए उतरे। 10 गेंद खेलने के बाद डेल स्‍टेन की यार्क बोल पर पुजारा बिना खाता खोले ही क्‍लीन बोल्‍ड होकर पवेलियन लौट गए।

trending this week