×

साल 2017 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रविंद्र जडेजा नंबर 1

रविंद्र जडेजा मौजूदा साल में 12 छक्के लगा चुके हैं।

रविंद्र जडेजा © Getty Images
रविंद्र जडेजा © Getty Images

साल 2017 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 विराट कोहली हैं, वनडे में छक्के लगाने के मामले में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ही नंबर 1 हैं लेकिन क्या आपको पता है कि टेस्ट में मौजूदा साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में नंबर 1 कौन है? ये नाम इसलिए भी चौंकानेवाला है क्योंकि ये कोई स्थापित बल्लेबाज नहीं है। इस मामले में नंबर 1 रैंकिंग पर रविंद्र जडेजा बरकरार हैं। चौंक गए न?

लेकिन क्या जडेजा मौजूदा साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम बरकरार रख पाएंगे, खासतौर पर जब जब नवंबर-दिसंबर में कई टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। मौजूदा समीकरण क्या हैं? आइए नजर डालते हैं।

रविंद्र जडेजा चल रहे हैं नंबर 1: मौजूदा साल में भले ही रविंद्र जडेजा ने दुनिया के अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले कम टेस्ट खेले हों लेकिन छक्के लगाने के मामले में उनके आगे सभी फीके पड़ गए हैं। जडेजा अबतक 7 मैचों की 10 पारियों में 12 छक्के लगा चुके हैं। चूंकि, जडेजा को इस साल तीन टेस्ट और खेलने हैं ऐसे में उम्मीद है कि वह इस साल टेस्ट के सिक्सर किंग होंगे। वैसे उन्हें इस मामले में कड़ी चुनौती श्रीलंका के बल्लेबाज दिलरुवान परेरा से मिल रही है। परेरा 16 नवंबर से भारत के खिलाफ खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे। परेरा 8 मैचों की 16 पारियों में 11 छक्के लगा चुके हैं। इस तरह से कौन 2017 का सिक्सर किंग बनेगा, इसको लेकर जडेजा और परेरा के बीच खासी जंग देखने को मिलने वाली है। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही ऑलराउंडर हैं।

बल्लेबाज मैच पारी छक्के
रविंद्र जडेजा 7 10 12
दिलरुवान परेरा 8 16 11
हार्दिक पांड्या 3 3 10

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/aaron-finch-beat-peter-handscomb-mitchell-marsh-in-biggest-six-challenge-watch-video-659756″][/link-to-post]

वैसे हार्दिक पांड्या 3 मैचों की 3 पारियों में 10 छक्के लगाकर चौथे नंबर पर जरूरत हैं लेकिन वह इस रेस में नहीं हैं क्योंकि वह पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हैं और ये भी हो सकता है कि बाकी सीरीज में भी उन्हें जगह न दी जाए। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क टक्कर दे सकते हैं। स्टार्क ने हाल ही में चोट से उबरने के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की है। स्टार्क ने इस साल 3 मैचों की 5 पारियों में 8 छक्के लगाए हैं। वह 23 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलते नजर आएंगे। ऐसे में अगर उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला तो वह खेल बिगाड़ सकते हैं।

trending this week