×

दक्षिण अफ्रीका फिर करेगा 'वार' या इंग्लैंड करेगा 'पलटवार'

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है

आज से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा © Getty Images
आज से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा © Getty Images

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में ये मैच दोनों देशों के लिए काफी अहम है। जो भी इस मैच को जीतेगा वो सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगा। पहले टेस्ट में जहां इंग्लैंड ने बाजी मारी ती तो वहीं दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिए थे। [भारत बनाम श्रीलंका, गॉल टेस्ट, दूसरा दिन, लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें]

दूसरे टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद इंग्लैंड की टीम को बहुत आलोचना झेलनी पड़ी थी और ऐसे में उनके लिए इस मैच को जीतना बहुत जरूरी होगा। दोनों में से जो भी इस मैच को जीतेगा उसकी सीरीज हारने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। आइए नजर डालते हैं कि मुकाबले में किस टीम का पलड़ा रह सकता है भारी।

इंग्लैंड टीम: इंग्लैंड की टीम इस मैच मैच में 2 बड़े बदलाव कर सकती है। गैरी बैलेंस की जगह टीम में टॉम वेस्ली की जगह पक्की है और इस मैच के साथ ही वो अपना टेस्ट डेब्यू भी करेंगे। इसके अलाव मार्क वुड के चोटिल होने के बाद टीम में बॉबी रॉलेंड जोन्स को मौका मिल सकता है। वहीं टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार एलेस्टेयर कुक, जो रूट, कीटन जेनिंग्स, बेन स्टोक्स पर होगा। इसके अलावा मोईन अली ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं टीम की गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी है। दोनों ही दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के खिलाफ कसी गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे।

आखिरी 5 मैचों में इंग्लैंड का प्रदर्शन: इंग्लैंड के आखिरी 5 मैचों के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अपने आखिरी 5 मैचों में बेहद खराब खेल दिखाया है। टीम ने इस दौरान सिर्फ 1 ही मैच जीता है और 4 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलेस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, टॉम वेस्ले, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोइन अली, लियाम डॉसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, टॉबी रॉलेंड जोन्स, जेम्स एंडरसन।

दक्षिण अफ्रीका: तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा इंग्लैंड के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है। तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम में तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की वापसी होगी। रबाडा पर पहले टेस्ट के बाद एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं। डीन एल्गर, हीनो कुन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। तो वहीं तीसरे नंबर पर दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ी हाशिम आमला अपना जलवा दिखाएंगे।

इसके अलावा फैफ डूप्लेसी, क्विंटन डी कॉक पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। टीम की गेंदबाजी भी बहुत मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास कगीसो रबाडा, वेर्नोन फिलेंडर, क्रिस मॉरिस, केशव महाराज, मॉर्ने मॉर्केल जैसे गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं।

आखिरी 5 मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन: आखिरी 5 मैचों में दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक शानदार प्रदर्श किया है और इस दौरान टीम को सिर्फ 1 मैच में ही हार झेलनी पड़ी है। टीम ने 2 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए हैं।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, हीनो कुन, हाशिम आमला, क्विंटन डी कॉक, फैफ डुप्लेसी, तेंबा बवूमा, वेर्नोन फिलेंडर, क्रिस मॉरिस, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, मॉर्ने मॉर्केल।

trending this week