×

इंग्लैंड-द.अफ्रीका के बीच पहले टी-20 के दौरान बने ये 4 बड़े रिकॉर्ड

द.अफ्रीका को इंग्लैंड ने 9 विकेट से रौंदा

इंग्लैंड ने द.अफ्रीका को हराया © Getty Images
इंग्लैंड ने द.अफ्रीका को हराया © Getty Images

द.अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच साउथैंप्टन में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने द.अफ्रीका को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 33 गेंद बाकी रहते सिर्फ 1 विकेट गंवाकर जीत दर्ज की। जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 60 रन बनाए वहीं सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भी नाबाद 47 रन की पारी खेली। बेयरस्टो और हेल्स ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की। आपको बता दें इस मुकाबले में 4 बड़े रिकॉर्ड भी बने आइए एक नजर डालते हैं उन आंकड़ों पर।

1. जे जे स्मट्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड: द.अफ्रीकी खिलाड़ी जॉन जॉन स्मट्स ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्मट्स द.अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पारी की शुरुआत करने वाले पहले खिलाड़ी बने। स्मट्स बल्लेबाजी के दौरान ओपनिंग पर आए हालांकि वो पहले ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद स्मट्स ने गेंदबाजी की भी शुरुआत की और उन्होंने 3 ओवर में 20 रन दिए। उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया।

2. ए बी डीविलियर्स के 1500 रन पूरे: द.अफ्रीका के कप्तान ए बी डीविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने नाबाद 65 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 1500 रन भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वो सिर्फ दूसरे द.अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। जबकि 1500 टी 20 रन पूरे करने वाले वो 13वें क्रिकेटर हैं।

3. डीविलियर्स-बेहारदीन की रिकॉर्ड साझेदारी: ए बी डीविलियर्स और फरहान बेहारदीन ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 110 रन जोड़े ये साझेदारी अंत तक विकेट पर टिकी रही। आपको बता दें टी-20 में चौथे विकेट के लिए ये द.अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली-अनिल कुंबले विवाद पर चौंकाने वाला खुलासा

4. द.अफ्रीका के लिए सबसे धीमी साझेदारी: बेहारदीन और ए बी डीविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय साझेदारी जरूर की लेकिन इसकी रफ्तार खासा धीमी थी। बेहारदीन और डीविलियर्स ने 100 रन की साझेदारी के लिए 90 गेंद खेली जो कि टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरी सबसे धीमी और द.अफ्रीका के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे धीमी साझेदारी है।

trending this week