×

तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा इंग्लैंड

दोनो टीमें 1-1 से बराबरी पर है, कार्डिफ में खेले जा रहे इस मैच में होगा विजेता का फैसला।

कार्डिफ में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा © Getty Images
कार्डिफ में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा © Getty Images

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज कार्डिफ से सोफिया गार्डन में खेला जाएगा। पिछले मैच में 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर चुकी मेहमान टीम वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने को तैयार है। वहीं इंग्लैंड टीम इस मैच को जीतकर घरेलू मैदान पर खुद को अजेय बनाने की कोशिश में रहेगी। दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा। हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों ही टीमें असफल रही हैं। खासकर प्रोटियाज टीम के लिए ये टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं था। इस सीरीज को जीतकर दोनों टीमों का हौसला बढ़ेगा।

टी20 सीरीज जीतने के लिए तैयार है इंग्लैंड: 2-1 से वनडे सीरीज जीत चुकी मेजबान टीम को घरेलू स्थितियों का फायदा पूरी सीरीज में मिला है। वहीं इंग्लैंड के पास एक मजबूत और बड़ा बल्लेबाजी क्रम है। इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाज जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और जॉनी बियरस्टो अच्छे फॉर्म में हैं। रॉय और बियरस्टो इस सीरीज में एक-एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। वहीं मध्य क्रम में इंग्लैंड के पास ऑयन मॉर्गन, लियाम लिविंगस्टोन और जॉस बटलर है। [ये भी पढ़ें: जब राहुल द्रविड़ ने गुस्से में आपा खोया था]

गेंदबाजी की बात करें तो यहां भी इंग्लैंड टीम मजबूत है। लियाम प्लंकेट लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि पहले मैच में दो विकेट लेने के बाद मार्क वुड दूसरे टी20 मैच में टीम से बाहर हो गए थे लेकिन उनकी कमी पूरी की टॉम कर्रन ने, जिन्होंने दूसरे मैच में कुल तीन विकेट चटकाए। साथ ही बेन स्टोक्स भी हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में टीम में मौजूद हैं।

हिसाब बराबर करने उतरेगी साउथ अफ्रीका: पहले टी20 मैच में 9 विकेट से मिली हार के बाद एबी डीविलियर्स की टीम ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की लेकिन टीम में कुछ कमियां अब भी हैं। साउथ अफ्रीका का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम काफी हद तक कप्तान एबी डीविलियर्स पर निर्भर है। सलामी बल्लेबाज जॉन स्मट्स ने पिछले मैच में 45 रनों की पारी जरूर खेली थी लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नजर नहीं आ रही है। वहीं उनके जोड़ीदार रीज हैंड्रिक्स इस सीरीज पर फ्लॉप रहे हैं। साउथ अफ्रीकन गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को पिछला मैच जिताया था। इस मैच में भी गेंदबाजी का जिम्मा क्रिस मॉरिस और एंडिल फेहलुकवेओ पर होगा। वहीं पिच को देखते हुए कप्तान इमरान ताहिर को मौका दे सकते हैं। [ये भी पढ़ें: विश्व रिकॉर्ड बनाने से पहले यूं नजर आईं कप्तान मिताली राज] 

इंग्लैंड टीम: मैच से पहले यह खबर आ रही है कि मॉर्गन तीसरे टी20 के लिए रॉय और बियरस्टो को आराम दे सकते हैं और उनकी जगह डेविड मालन और क्रेग ओवरटन को टीम में जगह मिल सकती है। हालांकि अब तक कुछ निश्चित नहीं है इसलिए हम पुरानी टीम के साथ ही जाना चाहेंगे।

संभावित अंतिम एकादश: लियाम प्लंकेट, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बियरस्टो, क्रिस जॉर्डन, जेसन रॉय, डेविड विली, लियाम डॉसन, सैम बिलिंस, टॉम करीरेन, लियाम लिविंगस्टोन।

साउथ अफ्रीका टीम: मुमकिन है कि कप्तान डीविलियर्स अब तक सीरीज में असफल रहे रीजा हैंड्रिक्स को टीम से बाहर करें। वहीं इमरान ताहिर की टीम में वापसी की गुंजाइश भी हैं।

संभावित अंतिम एकादश: एबी डिविलियर्स (कप्तान), मॉर्न मॉर्केल, डेविड मिलर, जे जे स्मुट्स, फरहान बेहारदीन, क्रिस मॉरिस, मंगलिस्सो मोसेले (विकेटकीपर), इमरान ताहिर, एंडिल फेहलुकवेओ, डेन पैटर्सन, तबरेज शमसी।

trending this week