×

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे (प्रिव्यू): 2019 विश्व कप क्वालिफिकेशन पर रहेंगी विंडीज टीम की निगाहें

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे आज मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे आज मैनचेस्टर में खेला जाएगा  © Getty Images
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे आज मैनचेस्टर में खेला जाएगा © Getty Images

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का आगज आज मैनेचेस्टर में खेले जाने वाले पहले मैच के साथ होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार चुकी विंडीज टीम ने टी20 मैच में जबरदस्त वापसी की। इंग्लैंड को भी अंदेशा है कि छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज टीम ज्यादा खतरनाक है। साथ ही इस सीरीज से ही वेस्टइंडीज के 2019 विश्व कप में सीधे क्वालिफिकेशन की उम्मीद जुड़ी है। अगर मेहमान टीम को 2019 विश्व कप में पहुंचना है तो उन्हें ये सीरीज 5-0 या 4-0 से जीतनी होगी। वह एक भी मैच हार नहीं सकते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर पर सीरीज जीतना आसान नहीं होगा।

आंकड़ों का खेल: आंकड़ों पर नजर डालें तो विंडीज टीम ने 2014 के बाद से अब तक कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है। वेस्टइंडीज टीम ने आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ 2014 में खेली एक मैच की वनडे सीरीज जीती थी। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह पहली बार वनडे मैच खेलने जा रहे हैं। इंग्लैंड ने आखिरी वनडे सीरीज भारत दौरे पर खेली थी जहां उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बार घरेलू मैदान होने की वजह से परिस्थितियां इंग्लैंड के पक्ष में रहेंगी। आईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड जहां चौथे स्थान पर है तो वहीं वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर है। [ये भी पढ़ें: खराब बल्लेबाजी की वजह से हारी इंग्लैंड: ऑयन मॉर्गन]

टीम में बदलाव: मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने कहा था कि वह जॉनी बियरस्टो को शीर्ष क्रम में ही बल्लेबाजी करवाएंगे। मतलब है कि मैनचेस्टर वनडे में बियरस्टो इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। वेस्टइंडीज टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि क्रिस गेल और इविन लुईस की सलामी जोड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन वनडे टीम में सुनील नायरान और कायरान पोलार्ड की कमी जरूर खलेगी।

क्या कहती है पिच:ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर की पिच पर उछाल देखने को मिल सकता है, पिच बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी है। इस मैदान पर 280-300 के बीच का स्कोर बनाना सही रहेगा। दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। गौरतलब है कि इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट (68) के नाम है। इस मैदान पर कोई खिलाड़ी वनडे शतक नहीं लगा पाया है। पेसर्स-सीमर्स को इस मैदान पर काफी मदद मिलती है, ऐसे में क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), मार्लोन सैमुअल्स, जेसन मोहम्मद, जेसन होल्डर (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एशले नर्स, कैसरिक विलियम्स, मिगुएल कमिंस, जेरोम टेलर।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉनी बियरस्टो, एलेक्स हेल्स, जो रूट, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जेक बॉल, लियाम प्लंकेट।

trending this week