×

इंग्लैंड की धरती पर पहला डे नाइट टेस्ट आज से, वेस्टइंडीज से होगा मुकाबला

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर होगा मुकाबला

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला डे नाइट टेस्ट © Getty Images
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला डे नाइट टेस्ट © Getty Images

क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड आज से एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा। इंग्लैंड की धरती पर पहली बार डे नाइट टेस्ट खेला जाएगा, जिसमें मेजबान टीम वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। पिंक बॉल से खेला जाने वाला ये मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्ट मैदान पर भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा। 3 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भले ही इंग्लैंड का पलड़ा भारी है क्योंकि उसका मौजूदा प्रदर्शन और घरेलू हालात उसके पक्ष में हैं। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम पहले जैसी मजबूत नहीं है, लेकिन इस टीम को हल्के में लेना बहुत बड़ी भूल होगी।

इंग्लैंड की ताकत-कमजोरी
मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है। पिछली सीरीज में उसने द.अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 3-1 से हराया है। कप्तान जो रूट का बल्ला हमेशा की तरह रन बरसा रहा है। बेन स्टोक्स भी ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे हैं। मोइन अली इंग्लिश टीम का सबसे खतरनाक हथियार बने हुए हैं। मोइन अली बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदों से विरोधियों के लिए मुश्किल का सबब बने हुए हैं। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं।

इंग्लैंड की कमजोरी है उसका टॉप ऑर्डर। इंग्लैंड के पहले 5 बल्लेबाजों में से 3 बल्लेबाज नए हैं, उन्हें टेस्ट क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। मार्क स्टोनमेन इस मैच में डेब्यू करने वाले हैं तो वहीं टॉम वेस्ले और डेविड मलान ने भी अभी हाल ही में करियर का आगाज किया है। कुल मिलाकर देखें तो विरोधी वेस्टइंडीज इंग्लैंड की इस कमजोरी का फायदा उठा सकती है, जिसका इजहार उनके कोच स्टुअर्ट लॉ कर भी चुके हैं। के एल राहुल और चेतेश्वर पुजारा का ‘मस्तमौला’ इंटरव्यू, दोनों के बीच होगा बैडमिंटन मुकाबला

वेस्टइंडीज की ताकत-कमजोरी
वेस्टइंडीज मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में 8वें नंबर पर है। पिछले दो सालों में उसका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। वेस्टइंडीज 15 टेस्ट में से सिर्फ 2 ही टेस्ट जीत सकी है और 10 मैच में उसे हार मिली है जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। यही नहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर उसने 17 साल से एक टेस्ट मैच भी नहीं जीता है। हालांकि साल 2015 में वेस्टइंडीज ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर किया था। खास बात ये है कि मौजूदा दौरे में खेले गए प्रैक्टिस मैचों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर दी है। एलिस्टर कुक के साथ मार्क स्टोनमैन ओपनिंग करने उतरेंगे। तीसरे नंबर पर टॉम वेस्ले चौथे पर कप्तान जो रूट उतरेंगे। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में डेविड मलान, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, टोबी रोलैंड-जोंस, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन होंगे।

वेस्टइंडीज किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी?

वेस्टइंडीज के लिए काइल होप टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। काइल को उनके भाई शे होप से पहले नंबर 3 पर उतारा जा सकता है। इन दोनों ही भाइयों ने डर्बी में पिंक गेंद से शानदार शतक लगाया था। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में क्रेग ब्रेथवेट, कायरन पॉवेल, काइल होप, शे होप, रॉस्टन चेस का खेलना तय लग रहा है। साथ ही जेरीमाई ब्लैकवुड, शेन डोरिच, जेसन होल्डर, कीमार रोच और शैनॉन गैबरियल भी टीम में होंगे। देवेंद्र बिशू और अलजारी जोसफ के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को लेकर टक्कर दिखाई दे रही है।

कैसी है एजबेस्टन की पिच
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाले डे नाइट टेस्ट मैच में वही पिच इस्तेमाल होगी जिसमें साल 2015 में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 136 रन पर सिमट गई थी। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। वैसे ध्यान देने वाली बात ये है कि वो मैच लाल गेंद से हुआ था और ये मुकाबला पिंक गेंद से होगा तो बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में आसानी हो सकती है। टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश होने की आशंका ना के बराबर है।

trending this week