×

सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए हुए हो गए तीन साल, अभी भी नहीं टूट पाए ये बड़े 9 रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर © IANS
सचिन तेंदुलकर © IANS

सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 16 नवंबर 2013 को मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के साथ अलविदा कह दिया था। सचिन ने साल 1989 से 2013 तक क्रिकेट खेली और इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। सचिन के संन्यास लेन से अब तक कुल करीब साढ़े तीन साल का वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी भी सचिन वर्ल्ड क्रिकेट में छाए हुए हैं। आज सचिन अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उन 9 रिकॉर्डस के बारे में जो आज तक तोड़े नहीं जा सके हैं। कौन हैं ये रिकॉर्ड आइए नजर डालते हैं।

– सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में जब पाकिस्तान के खिलाफ कराची में टेस्ट डेब्यू किया तो उस वक्त उनकी उम्र 16 साल और 205 दिन थी। इस टेस्ट डेब्यू के पहले सचिन ने एकमात्र प्रथम श्रेणी मैच खेला था। अपने पहले मैच में सचिन तेंदुलकर 15 रन बनाकर आउट हुए थे। आजतक वह भारत की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर पीयूष चावला(17 साल, 75 दिन बनाम इंग्लैंड), एल सिवरामाकृष्णन(17 साल, 118 दिन) और चौथे नंबर पर पार्थिव पटेल(17 साल, 152 दिन) हैं।

– कराची में खेले गए पहले टेस्ट से लेकर मुंबई के वानखेड़े में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच तक सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले और इस तरह वह दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ हैं, जिन्होंने साल 1985 से 2004 तक टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 168 मैच खेले, तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने साल 1995 से 2012 तक टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 168 टेस्ट मैच खेले। चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस हैं, कैलिस ने साल 1995 से 2013 तक कुल 166 टेस्ट मैच खेले। [ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर जन्मदिन विशेष: जब जिद्दी सचिन की जान पर बन आई थी]

– सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। सचिन ने साल 1989 में ही अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था। वह अपने पहले वनडे मैच की दूसरी गेंद पर ही शून्य पर आउट हो गए थे। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच 2012 में खेला था जिसमें उन्होंने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 463 वनडे मैच खेले और दुनिया के सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलेने वाले बल्लेबाज बने। इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं। जयवर्धने ने साल 1998 से 2015 तक 448 मैच खेले। वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका के ही सनथ जयसूर्या हैं। जयसूर्या ने साल 1989 से 2011 तक 445 मैच खेले हैं। चौथे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 404 मैच खेले।

– सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन को अपना 100वां शतक लगाने के लिए 34 पारियों का इंतजार करना पड़ा था और आखिरकार उन्होंने इस कारनामें को बांग्लादेश के खिलाफ मुकम्मल किया था। इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले वह पहले क्रिकेटर बने थे। इस मैच के बाद से संन्यास लेने तक सचिन फिर शतक नहीं लगा पाए। सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग(71 शतक), श्रीलंका के कुमार संगकारा(63 शतक) और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस(62 शतक) के नाम है।

– सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। सचिन के नाम 51 शतक हैं। दूसरे नंबर पर जैक्स कैलिस के नाम 45 शतक, तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग के नाम 41 और चौथे नंबर पर कुमार संगकारा के नाम 38 शतक हैं।

– सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में भी सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है। सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक हैं। दूसरे नंबर पर रिकी पोटिंग 30, तीसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या 28 और चौथे नंबर पर विराट कोहली 27 शतक हैं।

– सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन के नाम टेस्ट में 15,921 रन दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग 13,378, तीसरे नंबर पर जैक्स कैलिस 13,289 और चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ 13,288 हैं।

– सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन के नाम 18,423 रन दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा 14,234 रन, तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग 13,704 और चौथे नंबर पर सनथ जयसूर्या 13,430 हैं।

– सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन दर्ज हैं। दूसरे नंबर कुमार संगकारा 28,016 रन, तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग 27,483 और चौथे नंबर पर महेला जयवर्धने के नाम 25,957 रन दर्ज हैं।

trending this week