×

47 साल के हुए अनिल कुंबले, दिग्गजों ने कुछ ऐसे दी बधाई

भारत के लिए सबसे ज्यादा 619 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं कुंबले

© AFP
© AFP

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले आज 47 साल के हो गए हैं। सोशल मीडिया पर आज क्रिकेट के बड़े-बड़े धुरंधर कुंबले को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। सचिन, सहवाग, एडम ग्रिलक्रिस्ट जैसे महान खिलाड़ियों ने कुंबले को शुभकामनाएं दी। सहवाग ने बड़े रोचक अंदाज में अनिल कुंबले को बधाई देते हुए लिखा, ‘धनतेरस के मौके पर, भारत के सबसे बड़े धन अनिल कुंबले को जन्मदिन की बधाई। जय-जय शिव शंभो, हैप्पी बर्थडे जंबो।’

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी अनिल कुंबले को बर्थडे विश किया। सचिन ने अनिल कुंबले के क्रिकेट करियर के सबसे अहम पलों और तस्वीरों को अपने पोस्ट में डालते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं कुंबले। आप कई पीढ़ियों के लिए एक मिसाल रहे हो और रहोगे।’ सचिन के ट्वीट पर अनिल कुंबले ने कमेंट करते हुए उन्हें शुक्रिया भी कहा।


टीम इंडिया के ‘हिट मैन’ रोहित शर्मा ने भी अनिल कुंबले को जन्मदिन की बधाई दी। ‘भारतीय क्रिकेट के लीजेंड, टीम इंडिया की सफलता में सबसे बड़ा योगदान देने वाले खिलाड़ी। अनिल कुंबले को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’

कई सालों तक कुंबले के साथ विरोधी टीमों को धूल चटाने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘कमाल के रोल मॉडल, कई खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल। जमीन से जुड़े शख्स। अनिल कुंबले को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।’


वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ और चेतेश्वर पुजारा ने भी अनिल कुंबले को जन्मदिन की बधाई दी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी कुंबले को बधाई दी।


आपको बता दें अनिल कुंबले भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले ने टेस्ट में 619 और वनडे में 337 विकेट लिए हैं। वनडे में अनिल कुंबले के नाम भारत के लिए एक पारी में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन दर्ज है। कुंबले ने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे। वहीं टेस्ट में भारत के लिए उनका एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ कोटला टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट ले लिए थे।

trending this week