×

हैप्पी बर्थडे रवींद्र जडेजा: भारतीय टीम के रॉकस्टार के 29वें जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

रवींद्र जडेजा भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

आज रवींद्र जडेजा का 29वां जन्मदिन है।

भारतीय टीम के रॉकस्टार और बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। गुजरात में पैदा हुए जडेजा आज भारतीय टीम के एक सफल खिलाड़ी हैं। हाल ही में जडेजा भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 9 विकेट लेकर सीरीज के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। जडेजा ने साल 2009 में भारत के श्रीलंका दौरे पर खेले गए पांचवे और आखिरी वनडे से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। आठ फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदास क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में भारत की और से जडेजा ने एक भी विकेट नहीं लिया था लेकिन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 60 रनों की पारी खेली थी। ये भी पढ़ें: आज है भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का 23वां जन्मदिन, जानें उनके जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

जडेजा आज जिस मुकाम पर हैं वह उन्हें आसानी से नहीं मिला है। उनके शुरूआती करियर में उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया। कई बार उन्हें टीम से बाहर किया गया, काफी समय तक वह टीम में अपनी जगह ही नहीं बना पाए थे।जडेजा के लिए टीम इंडिया में जगह पक्की आसान नहीं था। उनकी इस मुश्किल में आईपीएल उनके लिए काफी मददगार साबित हुआ। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने जडेजा को अपनी टीम में जगह दी थी। साथ ही वॉर्न ही वो शख्स थे जिन्होंने जड्डू को ‘रॉकस्टार’ नाम दिया था। जडेजा ने अपने पहले आईपीएल में 14 मैचों में 131 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए और हालांकि गेंद से जडेजा के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे।

2012 में जडेजा को आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का मौका मिला जिसके बाद टीम इंडिया में जडेजा के लिए दरवाजे खुल गए। 2015 के आईपीएल सीजन में मदर्स डे के दिन जडेजा ने मात्र 11 रन देकर राजस्थान टीम के खिलाफ चार विकेट लिए थे जो आईपीएल में उनका सबसे बेहतरीन स्पेल था। जडेजा ने इसके बाद ना केवल आईपीएल में बल्कि भारतीय टीम के लिए भी कई और बेहतरीन स्पेल डाले। मौजूदा समय में रविचंद्रन अश्विन के बाद वह भारतीय टीम के सबसे सफल ऑलराउंडर हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें हम आपको बताने जा रहे हैं। जिन्हें जानने के बाद आप भी मान जाएंगे कि आखिर जडेजा को ‘सर जडेजा’ को क्यों कहा जाता है।

मोहाली टेस्ट में मिले मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ जडेजा।

1-आज भले ही जडेजा एक आलीशान जिंदगी जी रहे हों पर एक समय ऐसा था जब उनका परिवार बहुत गरीब था। जडेजा के पिता अनिरूद्ध सिहं एक सिक्योरिटी गॉर्ड थे और उनकी मां लता नर्स का काम करती थीं। जडेजा की दो बहने हैं नैना और पद्मिनी जडेजा। साल 2005 में जब जडेजा की मां का देहांत हुआ तो 17 साल के जडेजा के लिए यह सदमा बर्दाश्त कर पाना मुश्किल था। जडेजा इतने ज्यादा आहत थे कि उन्होंने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहने का मन बना लिया था।

बहनो नैना और पद्मिनी के साथ जडेजा।

2- जडेजा कि पिता चाहते थे कि वह आर्मी स्कूल में पढ़ें और बड़े होकर एक आर्मी ऑफिसर बनें लेकिन जडेजा को क्रिकेट से दूर रख पाना काफी मुश्किल था। पिता से डरने वाले जडेजा ने अपनी मां से इस बारें में बात की और उन्होंने जडेजा को क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी। जडेजा की मां का सपना था कि वह अपने बेटे को क्रिकेट खेलते देखें लेकिन उससे पहले ही उनका स्वर्गवास हो गया। जिसके बाद जडेजा ने अपनी मां की खुशी के लिए एक बार फिर क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू किया। जडेजा आज भी अपने पिता से काफी डरते हैं।

3-यह शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि जडेजा ने अपने करियर में दो अंडर-19 विश्व कप खेले हैं। 2006 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में भारत फाइनल तक पहुंचा था लेकिन फाइनल मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। वहीं 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतकर भारत ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा किया था। रवींद्र जडेजा भी इस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस मैच में दो विकेट लिए थे।

4- जडेजा को घोड़ों का बहुत शौक हैं और इस समय उनके पास दो घोड़े हैं जिनका नाम गंगा और केसर हैं। जामनगर में जडेजा का एक फॉर्म हाउस हैं जहां वह अक्सर इन घोड़ों के साथ समय बिताते हैं। जडेजा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इन दो घोड़ों के साथ ली गई तस्वीरें डालते रहते हैं। राजपूत होने की वजह से जडेजा को घोड़ों के अलावा तलवारबाजी का भी शौक है जिसका नमूना सभी देख चुके हैं।

14693721_189793374797137_9169829737592258560_n

5-जहां कई भारतीय क्रिकेटर्स ने लव मैरिज की है वहीं जडेजा ने अपने परिवार की पसंद की लड़की से शादी की। 17 अप्रैल 2016 को जडेजा ने रीवा सोलंकी के साथ शादी की थी। जडेजा की शादी पूरे राजपूत रीति रिवाज से हुई थी। इस शानदार शादी में रीवा के पिता ने उन्हें ऑडी क्यू 7 कार तोहफे में दी थी। जडेजा की शादी को दौरान हवाई फायरिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था। जिस पर पुलिस ने शिकायत भी दर्ज की थी। जडेजा और रीवा एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता हैं।

6-जडेजा की बड़ी बहन नैना ने अपनी मां की तरह ही नर्स की काम करना शुरू किया था और वह आज भी इसी पेशे में हैं। नैना ने ही मां के देहांत के बाद रवींद्र और पूरे परिवार को संभाला हैं। जडेजा भी उन्हें अपनी दूसरी मां मानते हैं।

7– खाने के शौकीन जड्डू ने राजकोट में एक शानदार रेस्ट्रोंट भी खरीदा है जिसका नाम ‘ जड्डूस फूड फील्ड’ है। जडेजा समय निकाल कर कभी-कभी यहां आते हैं। बाकी समय में उनकी बहन नैना ही इसकी देखरेख करती हैं। जडेजा के इस रेस्ट्रोंट का उद्घाटन 12 दिसंबर 2012 को हुआ था। जडेजा ने यह दिन इसलिए चुना था क्योंकि वह 12 नंबर को अपने लिए लकी मानते हैं। वह 12 नंबर की जर्सी पहनकर ही खेलते हैं।

trending this week