×

चैंपियंस ट्रॉफी में फिर बजेगा टीम इंडिया का डंका... ये आंकड़े हैं सुबूत !

टीम इंडिया चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगी।

भारतीय टीम © Getty Images
भारतीय टीम © Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब सिर्फ एक महीना बचा है,ये टूर्नामेंट 1 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के करोड़ों फैंस को टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी। सभी चाहेंगे कि टीम इंडिया ने जिस ताज को एम एस धोनी की कप्तानी में 2013 में जीता था वो उसके पास बरकरार रहे। धोनी की तरह टीम इंडिया के नए कप्तान विराट कोहली भी टीम को चैंपियनों का चैंपियन बनाएं।

वैसे अभी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन इतिहास गवाह है कि टीम इंडिया हमेशा से ही इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती है। आइए एक नजर डालते हैं उन आंकड़ों पर जो दर्शाते हैं कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय खिलाड़ी कितना शानदार खेल दिखाते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के बल्लेबाज हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं। अगर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम सबसे ऊपर आता है। गांगुली चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 3 शतक जमा चुके हैं। यही नहीं गांगुली के नाम सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 6 बार 50+ स्कोर बनाया है। सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी सौरव गांगुली ही सबसे आगे हैं उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 17 छक्के लगाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा अर्धशतक भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बनाए हैं।

टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा कुल 33 अर्धशतक चैंपियंस ट्रॉफी में लगे हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी भी भारतीय बल्लेबाजों के नाम ही है। 22 सितंबर 2002 को कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने 192 रन की साझेदारी की थी जो कि चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी साझेदारी है। बल्लेबाजी औसत की बात की जाए तो इसमें भी भारतीय बल्लेबाजों का जलवा है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा औसत शिखर धवन का है जिन्होंने 2013 में 5 मुकाबलों में 90.75 के औसत से कुल 363 रन बनाए थे, इसमें 2 शतक और एक अर्धशतक भी शामिल था। ये भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बढ़ाया टीम इंडिया का सिरदर्द‘?

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं। जडेजा ने साल 2013 में 5 मैचों में 12 विकेट लिए थे और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 3.75 था। साफ है टीम इंडिया का इतिहास चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रहा है हालांकि उसने एक ही बात इस टूर्नामेंट को जीता है लेकिन उम्मीद है कि इस बार भी चैंपियंस की चैंपियन टीम इंडिया ही बनेगी।

trending this week