×

चैंपियंस ट्रॉफी: टीम प्रिव्यू- भारत है खिताब जीतने का बड़ा दावेदार

टीम इंडिया 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी

2013 में टीम इंडिया बनी थी चैंपियन © Getty Images
2013 में टीम इंडिया बनी थी चैंपियन © Getty Images

4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हो चले हैं। जाहिर है कि उसका एकमात्र लक्ष्य ट्रॉफी को अपनी झोली में डालने का है। टीम इंडिया ने साल 2013 में इंग्लिश सरजमीं पर ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और अब उसका लक्ष्य इसे अपने पास बरकरार रखना है। चैंपियंस ट्रॉफी की 8 टीमें दो ग्रुप में बांटी गई हैं जिसमें टीम इंडिया ग्रुप बी में है। टीम इंडिया के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, द.अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें हैं। आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के पूरे कार्यक्रम, उसकी ताकत और कमजोरियों पर, और साथ ही ये भी जानते हैं कि कौन खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड में टीम इंडिया को चैंपियनों का चैंपियन बना सकते हैं।

टीम इंडिया का कार्यक्रम- टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में 3 लीग मैच खेलेगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून से करेगी(इस मैच को टीम इंडिया 124 रन से जीत चुकी है)। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 8 जून को श्रीलंका से केनिंग्टन ओवल में होगा। वहीं तीसरा मुकाबला द.अफ्रीका के खिलाफ होगा जो कि केनिंग्टन ओवल में ही खेला जाएगा।

टीम इंडिया © AFP
टीम इंडिया © AFP

भारतीय टीम की ताकत- इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की सबसे बड़ी दावेदारों में से एक है। टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो कि अपने बलबूते पर मैच जिताने का दमखम रखते हैं। भारतीय टीम अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से भरी पड़ी है। टीम में कप्तान विराट कोहली, एम एस धोनी, शिखर धवन, युवराज सिंह, रोहित शर्मा जैसे धमाकेदार बल्लेबाज हैं तो वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया को मजबूत बनाते हैं। इसके साथ-साथ रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत तय कर सकते हैं।

टीम इंडिया की कमजोरी- वैसे तो टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं लेकिन ज्यादातर बल्लेबाजों की मौजूदा फॉर्म अच्छी नहीं है। ओपनर शिखर धवन को छोड़कर टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज आईपीएल के 10वें सीजन में नाकाम रहे हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, एम एस धोनी, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। गेंदबाजों को देखें तो जसप्रीत बुमराह,भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव के लिए आईपीएल 10 काफी अच्छा रहा लेकिन मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या आईपीएल में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। आर अश्विन तो अनफिट होने के चलते आईपीएल में खेले ही नहीं।

विराट कोहली © Getty
विराट कोहली © Getty

किस खिलाड़ी पर रहेगी नजर?- बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया का तुरुप का इक्का होंगे। विराट कोहली ने पिछले दो सालों में खेले गए 21 वनडे मुकाबलों में 64.10 के औसत से 1218 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। साफ है विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं और टीम इंडिया को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होंगी। ये आंकड़े चैंपियंस ट्रॉफी 2017 शुरू होने के पहले के हैं।

जसप्रीत बुमराह © Getty Images
जसप्रीत बुमराह © Getty Images

गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। आईपीएल 10 में बुमराह ने अपनी सटीक यॉर्कर, स्लोअर गेंदों से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को छकाया। बुमराह कुछ ऐसा ही प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकते हैं। बुमराह का वनडे रिकॉर्ड भी खासा शानदार है। बुमराह ने अबतक 11 वनडे मैचों में 22 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 4.89 रहा है। वैसे बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार भी अपनी स्विंग से चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल दिखा सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन- टीम इंडिया ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। पहली बार 2002 में भारतीय टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी और उसके बाद 2013 में एम एस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता था। 2013 में टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया था और उसने श्रीलंका,वेस्टइंडीज, द.अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात दी थी। ये भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी में फिर बजेगा टीम इंडिया का डंका… ये आंकड़े हैं सुबूत!

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), आर.अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, युवराज सिंह और मोहम्मद शमी।

trending this week