×

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी: सभी 8 टीमों में टीम इंडिया है सबसे 'ताकतवर'!

टीम इंडिया का पहला मुकाबला चार जून को पाकिस्तान से है।

टीम इंडिया © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

क्रिकेट के मैदान पर अनुभव काफी मायने रखता है खासकर की तब जब कोई बड़ा टूर्नामेंट होने वाला हो। 1 जून से इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की सभी 8 टीमों को अगर देखें तो सबसे ज्यादा अनुभव टीम इंडिया को है। दरअसल टीम इंडिया की मौजूदा टीम के 8 खिलाड़ी पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी में खेल चुके हैं जो कि सभी विरोधी टीमों से ज्यादा है।विराट कोहली, आर अश्विन, शिखर धवन, एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा और उमेश यादव 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में खेल चुके हैं।

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), आर.अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, युवराज सिंह और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड: टीम इंडिया के बाद न्यूजीलैंड में 7 ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गप्टिल, मिचेल मैक्लेनेघन, ल्यूक रॉन्की, टिम साउदी, रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी टीम के लिए खेले थे। टीम कुछ इस तरह है- केन वियिमसन (कप्तान), कोरे एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉप लैथम, मिचेल मैक्लेनेघन, एडम मिल्न, जिम्मी नीशम, जीतन पटेल, ल्यूक रॉन्की, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर।

द.अफ्रीका: इस टीम के 7 खिलाड़ी ए बी डीविलियर्स, हाशिम आमला, फरहान बेहारदीन, जे पी ड्यूमिनी, फाफ ड्यूप्लेसी, डेविड मिलर और मॉर्ने मॉर्कल ने भी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। टीम कुछ इस तरह है-ए बी डीविलियर्स(कप्तान), हाशिम आमला, फरहान बेहारदीन, जे पी ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसी, केशव महाराज, डेविड मिलर, मॉर्ने मॉर्कल, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, एंडिल, फेलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर।

श्रीलंका: श्रीलंका के 6 खिलाड़ी हैं जो पिछली चैंपियंस लीग में खेले थे। एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, नुवान कुलासेकरा, लसिथ मलिंगा, कुसाल परेरा और तिसारा परेरा 2013 चैंपियंस टीम का हिस्सा थे। टीम- एंजेलो मैथ्यूज(कप्तान), दिनेश चांदीमल, निरोशन डिकवेला, असेला गुणारत्ने, चामरा कपूगेदरा, नुवान कुलासेकरा, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, कुसल मेंडिस, नुवान प्रदीप, सेकुगे प्रसन्ना, कुसल परेरा, तिसारा परेरा, लक्षन सदाकन और उपुल थरंगा।

ऑस्ट्रेलिया:ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो मौजूदा टीम में सिर्फ 4 खिलाड़ी हैं जो 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में खेले हैं। ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में खेले हैं। टीम-स्टीवन स्मिथ(कप्तान), डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, एरन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोसेस हेनरीक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिंसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड और एडम जंपा।

पाकिस्तान: पाकिस्तानी टीम में 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे। जिसमें से एक उनके कप्तान सरफराज अहमद भी हैं। शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, जुनैद खान, उमर अकमल, वहाब रियाज 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे। टीम- सरफराज अहमद(कप्तान),अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फकहर जमान, हसन अली, इमाद वसीम, जुनैद खान, मुहम्मद आमिर, मुहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, उमर अकमल, वहाब रियाज। ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्शन ना होने पर सुरेश रैना ने दिया ये भावुक बयान!

इंग्लैंड: मेजबान टीम में 5 खिलाड़ी हैं जो पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे। जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ऑयन मॉर्गन, जो रूट और क्रिस वोक्स पिछली दफा इस टूर्नामेंट में खेले थे। टीम- ऑयन मॉर्गन(कप्तान), मोइन अली, जॉन बेयरस्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

बांग्लादेश: मशरफे मोर्ताजा(कप्तान), इमरुल कैयस, महदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन, मोसादक होसैन, मुश्फिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, संजामुल इस्लाम, शब्बीर रहमान, शैफुल इस्लाम, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल और तस्किन अहमद।

 

 

 

trending this week