×

लगातार फ्लॉप होती सलामी जोड़ी टीम इंडिया की परेशानी की वजह

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन, के एल राहुल और अजिंक्य रहाणे हुए फ्लॉप, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ढूंढना होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार।

भारत की सलामी जोड़ी लगातार फ्लॉप हो रही है।
भारत की सलामी जोड़ी लगातार फ्लॉप हो रही है।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारतीय टीम के लिए इस सीरीज के बाद अगला बड़ा पड़ाव है चैम्पियंस ट्रॉफी। भारतीय टीम ने इस सीरीज को जीता जरूर है लेकिन कई कमियां हैं जो चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत के आड़े आ सकती हैं। ब्लू ब्रिगेड की पहली और सबसे बड़ी कमी है सलामी बल्लेबाजी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत ने पहले दो वनडे मैचों में जीत दर्ज की वहीं तीसरा और आखिरी मैच भारत पांच रन से हार गया। इन तीनों ही मैचों में जो बात समान है वह यह कि सभी मैचों में सलामी बल्लेबाज 40 से कम स्कोर पर आउट हो गए। भारत को अगर चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करनी है तो जल्द से जल्द एक संतुलित सलामी जोड़ी ढूंढनी होगा। ये भी पढ़े: सौरव गांगुली के नाम पर होगा ईडन गार्डन का स्टैंड

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में चोटिल होने के बाद से टीम से बाहर हैं। © Getty Images
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में चोटिल होने के बाद से टीम से बाहर हैं। © Getty Images

विराट कोहली ने पहले और दूसरे वनडे में के एल राहुल और शिखर धवन तो पारी की शुरुआत करने के लिए चुना। पुणे में खेले गए पहले वनडे में धवन केवल एक रन बनाकर आउट हुए वहीं राहुल भी आठ रन पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज 24 के स्कोर पर आउट हो चुके थे। इस मैच में विराट कोहली और केदार जाधव की शतकीय पारियों की बदौलत भारत जीत गया। वहीं कटक में खेले गए दूसरे वनडे में हालात बदले नहीं। के एल राहुल एक बार फिर केवल पांच रन बनाकर चलते बने, वहीं इस बार शिखर धवन कुछ लय में नज़र आए। विराट कोहली के आउट होने के बाद भी वह क्रीज पर टिके रहे और दो चौके भी लगाए लेकिन वह पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। धवन कटक वनडे में 11 रन पर पवेलियन लौटे। कप्तान कोहली ने स्थिति को देखते हुए खिलाड़ी बदले लेकिन इसका फायदा टीम को नहीं मिला। धवन की जगह टीम में शामिल हुए अजिंक्य रहाणे मौके को भुनाने में नाकामयाब रहे। रहाणे केवल एक रन बनाकर बोल्ड हो गए। ये भी पढ़े: भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज में टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड

रिषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। ©PTI
रिषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। ©PTI

अगर सीरीज का ठीक से विश्लेषण किया जाय तो तीनों ही मैचों में मुकाबला कांटे का था और अंतिम समय तक स्थिति ऐसी थी कि कोई भी टीम जीत सकती है। खासकर की कोलकाता वनडे जिसमें भारत केवल 5 रनों से हार गया। इस मैच में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह सलामी बल्लेबाजी का फेल होना ही है। अगर ओपनिंग जोड़ी मिलकर एक बेहतर शुरुआत करती और 50 रनों तक की साझेदारी बना लेती तो भारत के लिए जीत के आसार बढ़ जाते। अब कोहली की नज़र चैम्पियंस ट्रॉफी पर है। यह तय है कि चोट से उबर रहे रोहित शर्मा को ठीक होते ही टीम में जगह दे दी जाएगी क्योंकि वह चोटिल होने से पहले तक बढ़िया प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं अगर उनके जोड़ीदार की बात करें तो युवा बल्लेबाज रिषभ पंत एक बेहतरीन विकल्प हैं। वह आईपीएल और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल चुके हैं। पंत आक्रामक बल्लेबाज हैं और यह उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में साबित कर दिया। पंत और रोहित भारत के लिए एक बढ़िया सलामी जोड़ी बन सकते हैं। ये भी पढ़े: अश्विन-जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

धवन, रहाणे और राहुल को मौके दिए जा चुके हैं और अब टी20 सीरीज में भी इन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। वहीं रिषभ को भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया है। कोहली पंत को सलामी बल्लेबाज के तौर पर परख सकते है। पंत भविष्य में भारत के लिए बड़े खिलाड़ी बनने का माद्दा रखते हैं। देखना होगा कि कप्तान कोहली क्या फैसला लेते हैं।

trending this week