×

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: ये आंकड़े उड़ा सकते हैं टीम इंडिया की नींद!

2015 विश्व कप के बाद से वनडे में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत केवल 55.56 का है।

भारतीय टीम © IANS
भारतीय टीम © IANS

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अपना खिताब बचाने उतरेगी। 4 साल पहले 23 जून 2013 को भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी नें चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था लेकिन तब से लेकर अब तक परिस्थियां काफी बदल चुकी हैं। अगर हम वनडे विश्वकप 2015 के बाद से टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत ने कुल 27 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से टीम इंडिया ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है लेकिन 12 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले दो सालों में वनडे में भारत की जीत प्रतिशत 55.56 का रहा है जो कि चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रही पांच मुख्य टीमों से कम है।

वनडे में जीत प्रतिशत के मामले में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान टीम इंग्लैंड सबसे ऊपर है। पिछले दो सालों में वनडे में इंग्लैंड टीम ने 43 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 27 में उन्होंने जीत हासिल की है। इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 62.79 का है। वहीं साउथ अफ्रीका भी 62.50 प्रतिशत जीत औसत के साथ ज्यादा दूर नहीं है। विश्वकप 2015 की विजेता टीम इंग्लैंड इस सूची में 59.52 के जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं बांग्लादेश (57.14%) और न्यूजीलैंड (55.81%) भी इस सूची में भारत से आगे है सिर्फ पाकिस्तान (43.24%), श्रीलंका (34.21%) भारत से नीचे हैं। [ये भी पढ़ें: अनिल कुंबले जमाते हैं धौंस, कप्तान विराट कोहली हुए नाराज?]

वनडे विश्व कप 2015 के बाद का सफर: 2015 विश्व कप के बाद भारत ने बांग्लादेश का दौरा किया था जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने जिम्बाव्बे के दौरे पर 3-0 से वनडे सीरीज जीती थी। 11 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका टीम भारत दौरे पर आई थी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में मेहमान टीम ने भारत को 3-2 से मात दी थी। इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पांच मैचो की वनडे सीरीज खेली थी। इस बार टीम इंडिया को 4-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। [ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017, अभ्यास मैच, लाइव ब्लॉग: बांग्लादेश ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी का फैसला]

भारत ने 2016 में फिर से जिम्बाव्वे का दौरा किया था, जहां एक बार फिर टीम इंडिया ने 3-0 से वनडे सीरीज जीती। अक्टूबर 2016 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी वनडे सीरीज खेली थी। न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। 2017 में भारत ने अबतक केवल एक ही वनडे सीरीज खेली है। इंग्लैंड के भारत दौरे पर विराट कोहली को वनडे में भी टीम इंडिया का नया कप्तान घोषित कर दिया गया था जिसके बाद भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया।

trending this week