×

चैंपियंस ट्रॉफी 2017, चौथा अभ्यास मैच: अपने आखिरी अभ्यास मैच में पाकिस्तान से भिड़ने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

दोनों टीमों ने अपने पहले अभ्यास मैच में 2-2 विकेट से जीत हासिल की थी।

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया  © Getty Images
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया © Getty Images

आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों अपने- अपने दूसरे और अंतिम वॉर्म अप मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। पहले वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर करीबी 2 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी 342 रनों के लक्ष्य का पीछा किया और 2 विकेट से ही जीत दर्ज की। यह एक सांसे थमा देने वाला चेज था। जब ये दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी तो उद्देश्य जीत दर्ज करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत बुलंदी से करने पर होगा। दोनों टीमों के लिए अपनी-अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने और विभिन्न संयोजन को खिलाने का यह अंतिम मौका होगा। जैसा कि इन दोनों टीमों का पहला वॉर्म अप मैच खासा करीबी रहा था। ऐसे में फिर से वैसे ही रोमांच की इस मैच से भी सबको आशाएं होंगी।

स्टीवन स्मिथ को पहले वॉर्म अप मैच में आराम दिया गया था। ऐसे में सोमवार को वह अपनी टीम की अगुआई करने के लिए उतरेंगे। डेविड वॉर्नर, क्रिस लिन और मोइसिस हेनरिक्स पिछले वॉर्म अप मैच में सस्ते में आउट हो गए थे। इस मैच में वे जरूर कुछ रन अपने नाम करना चाहेंगे ताकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वे कुछ विश्वास हासिल कर सकें। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के कुछ बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे। जाहिर है कि इस मैच में वे उस गलती को नहीं दोहराना चाहेंगे। वहीं, दूसरी ओर ट्रेविस हेड जिन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

पिछले मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने श्रीलंका जैसी औसत दर्जे की बल्लेबाजी वाली टीम के खिलाफ 300 से ज्यादा रन लुटा दिए थे। इस मैच में वे मिचेल स्टार्क के बगैर खेले थे। उनकी वापसी जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण में धार पैदा करेगी। ऐसे में शायद जोश हेजलवुड को आराम दिया जाए। वहीं जेम्स पैटिंसन और एडम जंपा पाकिस्तान के खिलाफ रनों का बहाव रोकने में अपनी भूमिका अदा करना चाहेंगे।

फुल क्रिकेट स्कोरकार्ड, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा वॉर्म-अप मैच, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017

पाकिस्तान की बात करें तो वे बांग्लादेश के खिलाफ विशाल स्कोर का पीछा करने के बाद उत्साहित होंगे। हालांकि, उन्हें अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है जो हसन अली के अलावा अस्थिर नजर आती है। पिछले मैच में वहाब रियाज, जुनैद खान और इमाद वसीम लय में नहीं आ सके और चारों तरफ खूब रन लुटाए। पिछले मैच में उनके सबसे बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद आमिर नहीं खेले थे। जाहिर है कि जब वह इस मैच में उतरेंगे तो पाकिस्तान की गेंदबाजी को बल मिलेगा।

बल्लेबाजी की बात करें तो पाकिस्तान का शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज शीर्ष क्रम में जमकर नहीं खेल पाया। अंत में युवा फहीम अशरफ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने मैच जीता। पाकिस्तान टीम चाहेगी कि वह एक बार फिर से बैट से शानदार प्रदर्शन करें। वैसे पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करना हमेशा मुश्किल रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में दोनों टीमें कैसे एक दूसरे का सामना करती हैं।

दोनों टीमें:

ऑस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एरन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिंसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जंपा।

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, हारिस सोहेल, फखर जमान, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर, जुनैद खान, शदाब खान।

trending this week