×

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, दूसरा अभ्यास मैच: बांग्लादेश के खिलाफ आज होगी पाकिस्तान की 'अग्निपरीक्षा'

बर्मिंघम के एजबेस्टन में दोनों एशियाई टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

सरफराज अहमद और मुशफिकुर रहीम © Getty Images
सरफराज अहमद और मुशफिकुर रहीम © Getty Images

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे अभ्यास मैच में आज बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच ये मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम हाल ही में वेस्टइंडीज के सफल दौरे से लौटी है तो वहीं बांग्लादेश ने भी आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और न्यूजीलैंड को धूल चटाई थी। ऐसे में एशिया की दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। चैंपियंस ट्रॉफी में ये दोनों टीमें आज तक एक दूसरे से नहीं भिड़ीं हैं, लेकिन दोनों के बीच अब तक खेले गए मुकाबले में पाक टीम का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि आईसीसी रैंकिंग में उलटफेर के बाद बांग्लादेश का मनोबल बढ़ा हुआ है और पाकिस्तान उन्हें हल्के में लेने की गलती टीम नहीं करना चाहेगी।

पाकिस्तान टीम: कप्तान सरफराज अहमद के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के इरादे से इंग्लैंड पहुंची पाकिस्तान की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का गठजोड़ है जो टीम को काफी संतुलित बनाता है। टीम के पास सरफराज के रूप में प्रतिभाशाली बल्लेबाज तो है ही, इसके अलावा टीम के पास शोएब मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। अहमद शहजाद, अजहर अली और बाबर आजम की तिकड़ी पाकिस्तान की बल्लेबाजी को और मजबूत बनाती है। अगर गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और जुनैद खान से पाकिस्तान को काफी उम्मीदें होंगी। वहीं शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज अपने ऑलराउंड खेल से टीम को और मजबूती देंगे। पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तानी टीम अपने खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस जांचना चाहेगी। [ये भी पढ़ें: एरन फिंच ने 6 छक्कों के सहारे ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को अभ्यास मैच में 2 विकेट से हराया]

बांग्लादेश टीम: मशरफे मुर्तजा की कप्तानी में बांग्लादेश शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में टीम को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला है और टीम आईसीसी रैंकिंग में छठे नंबर पर आ गई है। बांग्लादेश के पास तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम जैसे बल्लेबाज हैं जो अपनी टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं। आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश के ज्यादातर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं गेंदबाजी के लिए टीम के पास कप्तान मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान, मेहदी हसन और तस्कीन अहमद हैं। कुल मिलाकर बांग्लादेश की टीम मजबूत नजर आ रही है।

दोनों टीमों के खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

पाकिस्तान: हैरिस सोहेल, अहमद शहजाद, बाबर आज़म, फखर जमान, इमाद वासिम, मोहम्मद अमीर, शदाब खान, वहाब रियाज, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, मोहम्मद हाफ़िज, शोएब मलिक।

बांग्लादेश: मशरफ मुर्तजा (कप्तान), महमुदुल्लाह, मोसद्दीक हुसैन सिकत, मुशफिकर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सुजामुल इस्लाम, इम्रुल कायेस, मेहेदी हसन, मुस्तफ़ीजुर रहमान, रुबेल हुसैन, शफील इस्लाम, सौम्य सरकार, तामिम इकबाल, तास्किन अहमद।

नोट: हर टीम 15 खिलाड़ियों से फील्डिंग करा सकती है, लेकिन सिर्फ 11 खिलाड़ी ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते हैं।

मैच का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे।

trending this week