×

अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज शनिवार से, जानिए 5 बड़े रिकॉर्ड और शेड्यूल

16 टीमें खिताब की रेस में, 3 फरवरी को होगा फाइनल

© Getty Images
© Getty Images

विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन, कुलदीप यादव, ये टीम इंडिया के वो खिलाड़ी हैं जो आज क्रिकेट की दुनिया में धूम मचाए हुए हैं। इनके टैलेंट का लोहा हर टीम मानती है। खास बात ये है कि इन सभी खिलाड़ियों ने अपना टैलेंट सबसे पहले आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में दिखाया और इसी के बाद ये भारत की अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए। कुछ ऐसा ही मौका एक बार फिर भारत के युवा खिलाड़ियों को मिला है जो कि न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले हैं। 12वां अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज 13 जनवरी(शनिवार) से न्यूजीलैंड में शुरू हो रहा है। जिसमें भारतीय टीम की अगुवाई मुंबई के टैलेंटेड बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कर रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट्स के बड़े रिकॉर्ड्स और कार्यक्रम पर।

1. खिताब की होड़ में 16 टीमें- खिताब की होड़ में टेस्ट मैच खेलने वाले सभी 10 देशों के अलावा नामीबिया, पापुआ न्यू गिनी, केन्या, कनाडा, अफगानिस्तान और आयरलैंड भी हैं। सभी 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज में हर टीम को 3-3 मैच खेलने होंगे। मौजूदा चैंपियन वेस्ट इंडीज को ग्रुप-ए तो भारत को ग्रुप-बी में रखा गया है।

2. भारत-ऑस्ट्रेलिया हैं दमदार- न्यूजीलैंड में तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप हो रहा है और उसने कभी इस खिताब को नहीं जीता है। अंडर 19 वर्ल्ड कप को सबसे ज्यादा 3 बार भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जीता है।

3. अंडर 19 वर्ल्ड कप के सबसे बड़े ‘रन’वीर- अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 606 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑयन मॉर्गन के नाम है। इसके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं जिन्होंने 585 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर भारत के सरफराज खान हैं जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 566 रन बनाए थे।

4. अंडर 19 के सबसे बड़े ‘शिकारी’- अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंजर मोसेस हेनरीके के नाम है, जिन्होंने 2004 से 06 के बीच 13 मैच में 27 विकेट लिए। हेनरीके के साथ संयुक्त नंबर 1 पोजिशन पर आयरलैंड के लेग स्पिनर ग्रेग थॉम्पसन भी हैं, जिन्होंने 19 मैच में 27 विकेट झटके। भारत की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 26 विकेट लेग स्पिनर अभिषेक शर्मा ने लिए हैं।

5. सबसे ज्यादा शतक- अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक 3 शतक शिखर धवन के नाम हैं। साल 2004 में शिखर धवन ने 3 शतक जड़ते हुए 7 मैचों में 84.16 के धमाकेदार औसत से 505 रन बनाए थे। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जैक बर्नहैम ने भी साल 2016 में खेले वर्ल्ड कप में 3 शतक ठोक दिए थे।

अंडर 19 वर्ल्ड कप का कार्यक्रम
अंडर 19 वर्ल्ड कप में 16 टीमें खेल रही हैं जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है।ग्रुप स्टेज में हर टीम 3-3 मैच खेलेगी। मौजूदा चैंपियन वेस्ट इंडीज को ग्रुप-ए तो भारत को ग्रुप-बी में रखा गया है।

सुपर लीग और प्लेट राउंड
ग्रुप मैचों के बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर लीग राउंड में तो बाकी दो प्लेट राउंड में पहुंचेंगी।सुपर लीग और प्लेट राउंड में क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच के अलावा पांचवें से लेकर 16वें स्थान पर रहने वाली टीमों के निर्धारण के लिए प्लेऑफ मैच भी खेले जाएंगे। सुपर लीग के फाइनल मैच को जीतकर एक टीम चैंपियन बनेगी तो प्लेट राउंड का फाइनल जीतने वाली टीम को भी इनाम मिलेगा। साल 2016 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्लेट राउंड के फाइनल मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराया था।

ग्रुप और टीमें
ग्रुप ए- वेस्ट इंडीज, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका, केन्या
ग्रुप बी- भारत, ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे
ग्रुप सी- इंग्लैंड, बांग्लादेश, कनाडा, नामीबिया
ग्रुप डी- पाकिस्तान, श्री लंका, आयरलैंड, अफगानिस्तान

भारत का कार्यक्रम

भारत अपना पहला लीग मैच 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6.30 बजे होगा

भारत का दूसरा मैच 16 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी से होगा। ये मैच भी सुबह 6.30 बजे होगा।

भारत का तीसरा मैच 19 जनवरी को जिम्बाब्वे से है। ये मैच भी सुबह 6.30 बजे शुरू होगा।

अंडर 19 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के लिए यहां क्लिक करें

trending this week