×

महिला विश्व कप 2017, प्रिव्यू: इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया

भारत का इरादा पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का होगा

आज भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा
आज भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा

आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के फाइनल मुकाबले में आज लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों देश विश्व कप जीतने के लिए जी जान लगा देंगी। मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं इंग्लैंड की टीम 3 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है और ये उनका चौथा फाइनल है। ऐसे में भले ही इंग्लैंड को विश्व कप के बड़े मैचों का अनुभव भारत से ज्यादा हो लेकिन भारतीय टीम के इरादे भी बेहद मजबूत हैं। आइए नजर डालते हैं मुकाबले में किस टीम का पलड़ा रह सकता है भारी। ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: फाइनल के लिए लॉर्ड्स की परंपरा में बदलाव, स्टेडियम में जमकर होगा ‘भांगड़ा’

मिताली राज की कप्तानी में इतिहास रचने उतरेगी भारतीय टीम: मिताली राज की कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप मैचों में भारत ने सिर्फ 2 मैच हारे थे और हर मैच में टीम ने जीत हासिल की थी। मिताली और झूलन गोस्वामी को इससे पहले साल 2005 में फाइनल में खेलने का अनुभव है और इस लिहाज से दोनों से भारतीय टीम को ढेरों उम्मीदें होगी। बल्लेबाजी में मिताली राज टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

टूर्नामेंट में मिताली के बल्ले से (392) रन निकले हैं और उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी (404) ही हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत ने पहले ही सेमीफाइनल में हरा दिया था। ऐसे में मिताली के पास पैरी को पीछे छोड़ने का मौका होगा। भले ही स्मृति मंधाना कुछ मैचों से फ्लॉप रहीं हों लेकिन वो किसी भी दिन किसी भी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोलने का माद्दा रखतीं हैं। ये भी पढ़ें: ”कपिल देव की तरह मिताली राज को भी लॉर्ड्स की बालकनी से विश्व कप उठाते देखना है सपना”

इसके अलावा भारत के पास सेमीफाइनल में अकेले दमपर टीम को जीत दिलाने वाली हरमनप्रीत कौर भी हैं। दीप्ति शर्मा से भी टीम को ढेरों उम्मीदें होंगी। इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड़ विरोधी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रही हैं। वहीं शिखा पांडे भी भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकतीं हैं।

इंग्लैंड के पास होगा चौथी बार खिताब जीतने का मौका: शुरुआती मैच में भारत के खिलाफ शिकस्त के बाद इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की है और इस बार टीम का इरादा भारत से पिछली हार का बदला लेने का होगा। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर दो विकेट की रोमांचक जीत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर और नताली शिवर से काफी उम्मीदें होंगी।

कप्तान हीथर नाइट का मानना है कि उनकी टीम ने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है और टीम खिताबी मुकाबले में ऐसा कर सकती है। इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज टैमी ब्योमॉन्ट, हीदर नाइट और साराह टेलर टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा रन बना चुकी हैं और एक बार फिर से तीनों पर इंग्लैंड को जिताने की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में लौरा मार्श, एलेक्स हार्टले, आन्या श्रुबसोले से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

आखिरी 5 मैचों में भारत का प्रदर्शन: आखिरी 5 मैचों में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने 3 मैच जीते हैं और 2 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

आखिरी 5 मैचों में इंग्लैंड का प्रदर्शन: आखिरी 5 मैचों में मेजबान इंग्लैंड के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने इस दौरान एक भी मैच नहीं गंवाया है और टीम को हर मैच में जीत मिली है।

भारत: मिताली राज :कप्तान:, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजहत प्रवीन और स्मृति मंधाना।

इंग्लैंड: हीथर नाइट :कप्तान:, टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, जार्जिया एलविस, जेनी गुन, एलेक्स हर्टले, डेनियल हेजेल, बेथ लेंगस्टन, लारा मार्श, आन्या श्रुबशोल, नताली शिवर, सारा टेलर, फ्रेन विल्सन, डेनियल वाट और लारेन विनफील्ड।

trending this week