×

श्रीलंका के खिलाफ 'गब्बर' के बल्ले ने उगली आग, बना दिए ये 4 बड़े रिकॉर्ड

शिखर धवन 190 रन बनाकर आउट हुए

शिखर धवन ने शानदार 191 रनों की पारी खेली © Getty Images
शिखर धवन ने शानदार 191 रनों की पारी खेली © Getty Images

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन शिखर धवन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। धवन ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। धवन ने आउट होने से पहले 168 गेंदों में 113.10 के स्ट्राइक रेट के साथ 190 रनों की पारी खेली और वो दोहरे शतक से मात्र 10 रन से चूक गए। अपनी पारी में धवन ने 31 चौके ठोके। धवन को नुवान प्रदीप ने एंजेलो मैथ्यूज के हाथों कैच कराया। अगर धवन 10 रन और बना लेते तो उनके करियर का ये पहला दोहरा शतक होता। हालांकि धवन ऐसा कर नहीं सके और 168 गेंदों में 190 रन बनाकर आउट हो गए। आइए आपको बताते हैं धवन की पारी की 4 बड़ी बातें।

टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया: श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 190 रनों की पारी धवन के टेस्ट करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी है। टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले धवन का सर्वोच्च स्कोर 187 रन था, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। श्रीलंका के खिलाफ धवन ने 168 गेंदों पर 190 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में धवन ने 31 चौके ठोके। साथ ही धवन के करियर का ये पांचवां शतक है।

भारत की तरफ से लंच से चाय तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बना धवन: धवन ने श्रीलंका के खिलाफ बेहद आक्रामक पारी खेली। इस दौरान लंच के बाद कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आए। धवन ने लंच से चाय के बीच 126 रन बनाए। भारत की तरफ से लंच से लेकर चाय तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धवन अब पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। धवन से पहले ये रिकॉर्ड पॉली उमरीगर (110) के नाम था। वहीं, सहवाग ने इस दौरान (109) रन बनाए थे। धवन ने लंच तक 64 रन बनाए थे और इसके बाद चाय तक उन्होंने 126 रन बनाए।

श्रीलंका में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले कुल तीसरे भारतीय: श्रीलंका के खिलाफ धवन ने 190 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के बाद धवन अब भारत की तरफ से श्रीलंका में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। धवन से पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर (203*) और वीरेंद्र सहवाग ने (201*) के ही नाम था। अब धवन ने भी श्रीलंका के खिलाफ 190 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

शिखर धवन ने टेस्ट करियर में 200 चौके पूरे किए: शिखर धवन आज श्रीलंका के खिलाफ बेहद आक्रामक होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। धवन ने जैसे ही अपनी पारी का 8वां चौका जड़ा, वैसे ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 चौके पूरे कर लिए। धवन ने अपनी 190 रनों की पारी में कुल 31 चौके ठोके और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला।

trending this week