×

टीम इंडिया बनी नंबर वन, जानें इंदौर वनडे की बड़ी बातें

भारत ने इंदौर वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है।

टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है © Getty Images
टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है © Getty Images

भारतीय टीम ने आज इंदौर वनडे में पांच विकेट से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पछाड़ आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान पा लिया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 294 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 71, अजिंक्य रहाणे ने 70 और हार्दिक पांड्या ने 78 रनों की शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए। आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में,

1- विराट कोहली की कप्तानी में भारत की ये लगातार छठीं सीरीज जीत है, इसी के साथ कोहली ने राहुल द्रविड़ (जनवरी 2007) और महेंद्र सिंह धोनी (नवंबर 2007-जून 2009) के लगातार 6 वनडे सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

2- ये टीम इंडिया की लगातार नौवीं वनडे मैच जीत है। जिसके साथ कोहली (6 जुलाई 2017 – 22 सितंबर 2017) महेंद्र सिंह धोनी (14 नवंबर 2008-5 फरवरी 2008) के बाद भारत को लगातार 9 वनडे जिताने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं।

3- इंदौर वनडे में जीत के साथ विराट कोहली 38 वनडे खेलने के बाद सबसे ज्यादा 30 जीत हासिल करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। कोहली के साथ क्लाइव लॉयड भी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग 31 जीत के साथ पहले नंबर पर हैं। [ये भी पढ़ें: भारत ने 5 विकेट से इंदौर वनडे जीत सीरीज पर कब्जा किया]

4-यह तीसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया टीम ने पांच मैचों की सीरीज के पहले तीनों मैच हारे हैं। इससे पहले 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ और 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने तीन लगातार वनडे मैच हारे थे।

5-इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर ये भारत की लगाकार पांचवीं वनडे जीत है। भारत आज तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारा है। इंदौर के अलावा कोलकाता के ईडन गार्डन पर टीम इंडिया ने 1994 में लगातार पांच वनडे जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। भारत ने सबसे ज्यादा 6 लगातार वनडे मैच कटक के मैदान पर जीते हैं।

trending this week