×

धर्मशाला टेस्ट: मेहमान और मेजबान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन(XI)

इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वह सीरीज विजेता होगी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ© Getty Images
भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ© Getty Images

विराट कोहली को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। कहा जा रहा था कि वह शनिवार सुबह फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे तभी बताया जा सकेगा कि वह खेलेंगे कि नहीं। हालांकि, अगर वह नहीं खेलते तो श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। उनके अलावा मुरली विजय को लेकर शंका के बादल छाए  हुए हैं। हो सकता है कि कि अगर वह न खेलें तो उनकी जगह अभिनव मुकुंद को फिर से जगह दी जाए। बहरहाल, ये सभी तस्वीरें मैच के पहले ही साफ हो जाएंगी।  पिच में हरी घास तो है ही। मौसम भी ठंड हवाओं वाला है। इस लिहाज से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। जाहिर है कि दोनों टीमें अतिरिक्त तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। अभी तक सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में जो भी इस टेस्ट को जीतेगा वह सीरीज का विजेता होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग XI
चौथे और आखिरी टेस्ट कै लिए भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव हो सकते हैं। टीम के कप्तान विराट कोहली अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। मैच से पहले विराट का फिटनेस टेस्ट होना है जिसमें पास होने पर ही वो प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे। अगर विराट अनफिट रहे तो मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। अय्यर ने पिछले दो रणजी सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर मैच में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। धर्मशाला टेस्ट में ओपनर मुरली विजय के खेलने पर भी संदेह है, खबर है कि विजय के कंधे में भी दर्द है जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार को प्रैक्टिस नहीं की। गेंदबाजी के मोर्चे पर भी टीम इंडिया में एक बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं। ईशांत शर्मा की जगह भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। धर्मशाला में भुवनेश्वर कुमार की स्विंग कंगारू खेमे में हलचल मचा सकती है। मतलब टीम इंडिया चौथे टेस्ट में 6 बल्लेबाज, एक विकेटकीपर और 4 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह हो सकती है: 1. मुरली विजय/अभिनव मुकुंद, 2. के एल राहुल, 3. चेतेश्वर पुजारा, 4. विराट कोहली/श्रेयस अय्यर, 5. अजिंक्य रहाणे, 6. करुण नायर, 7. आर अश्विन, 8. रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), 9. रविंद्र जडेजा, 10. ईशांत शर्मा/भुवनेश्वर कुमार, 11. उमेश यादव. [ये भी पढ़ें-100 फीसदी फिट हुआ तभी खेलूंगा धर्मशाला टेस्ट-विराट कोहली]

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया भी अपनी टीम में चौथे टेस्ट के लिए एक बदलाव कर सकता है। धर्मशाला की तेज और उछाल भरी पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफ की जगह तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड को मौका दिया जा सकता है जिसके संकेत खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी दिए हैं। ‘हम पिच को देखकर प्लेइंग इलेवन तय करेंगे, पिच पर घास दिख रही है, क्यूरेटर का कहना है कि पहले तीन दिन तक पिच में गेंद ज्यादा नहीं घूमेगी।’ ऑस्ट्रेलिया की टीम धर्मशाला टेस्ट में कुछ इस तरह दिखाई दे सकती है: : 1.डेविड वॉर्नर, 2. मैट रेनशॉ, 3. स्टीवन स्मिथ, 4. शॉन मार्श, 5. पीटर हैंड्सकॉम्ब, 6. ग्लेन मैक्सवेल, 7. मैथ्यू वेड(विकेटकीपर), 8. जैक्सन बर्ड/स्टीव ओकीफ, 9. पैट कमिंस, 10. नाथन लायन, 11. जोश हेजलवुड।

trending this week