×

भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे(प्रिव्यू): इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम

कटक के मैदान पर आंकड़े विराट कोहली एंड कंपनी का साथ दे रहे हैं ऐसे में भारतीयी टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी

भारतीय टीम की नजर दूसरा वनडे जीत कर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी © IANS
भारतीय टीम की नजर दूसरा वनडे जीत कर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी © IANS

भारत और इंग्लैंड की टीमें दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए कटक पहुंच चुकी हैं। पुणे में खेले गए पहले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और अंत में बाजी भारतीय टीम के हाथ लगी। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली के अलावा केदार जाधव ने अपनी आतिशी पारियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। दूसरे मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कांटे के टक्कर की उम्मीद होगी। भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी तो इंग्लैंड के पास सीरीज में वापसी का यह अंतिम मौका होगा।

क्या कहते हैं आंकड़े:
सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम के लिए कटक का मैदान लकी रहा है। अब तक इस मैदान पर खेले 17 मुकाबलों में भारतीय टीम ने 11 में जीत हासिल की है तो 4 बार उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा है। जबकि बाकि 2 मुकाबले रद्द हुए हैं। एक तरफ कटक का मैदान भारतीय टीम के लिए अच्छा रहा है तो इंग्लैंड के लिए ये मैदान बुरे सपने जैसा है। इस मैदान पर खेले 4 मुकाबलों में इंग्लैंड को सिर्फ 1 मुकाबले में जीत नसीब हुई है वह भी 1982 में। यानी पिछले 35 सालों में इंग्लैंड इस मैदान पर जीत हासिल नहीं कर पाई है। भारत ने इस मैदान पर पिछले 6 मैचों में एक भी हार नहीं झेली है। तो हम कह सकते हैं कि दूसरे वनडे में आंकड़े पूरी तरह से भारत का साथ दे रहे हैं। [Also Read: विराट कोहली को बल्लेबाजी से बैन करने की मांग कर रहे हैं गेंदबाज]

भारत:
पहले वनडे में फ्लॉप रहे शिखर धवन ने अंतिम बार इस मैदान पर शानदार शतक जमाया था। इस बार भी वह कुछ ऐसी ही पारी खेलकर टीम में संकट में पड़ी अपनी पोजीशन को बचाना चाहेंगे। विराट कोहली के लिए यह मैदान कुछ खास नहीं रहा है विराट ने इस मैदान पर खेले 2 मैचों में सिर्फ 25 रन बनाए हैं। कोहली इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर इस मैदान पर अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेंगे। पिछले मैच में शानदार शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे युवराज सिंह के लिए एक और मौका होगा। धोनी भी एक बड़ी पारी खेलकर बल्लेबाजी में आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे।

गेंदबाजी की बात करें तो पिछले मैच में कोई भी भारतीय गेंदबाज कुछ खास प्रभावी नहीं दिखा था। कटक की विकेट को देखते हुए कोहली एक बार फिर से अश्विन और जडेजा की जोड़ी पर भरोसा दिखा सकते हैं। तो तेज गेंदबाजी की कमान बुमराह और उमेश यादव के हाथों में रहेगी। कुल मिलाकर देखें तो भारतीय टीम में किसी परिवर्तन की संभावना नहीं दिख रही है। [Also Read: कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए सुरक्षा कड़ी]

इंग्लैंड:
पहले मैच में 350 रन बनाकर हारने वाली इंग्लैंड के लिए दूसरे मैच में वापसी करने का अंतिम मौका होगा। इस मैच में हार का मतलब होगा सीरीज गंवाना इसलिए इंग्लैंड टीम एक बार फिर से पूरा दम लगाकार जीत हासिल करना चाहेगी। पिछले मैच में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। मगर 4 विकेट जल्दी झटकने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज कोहली और जाधव की जोड़ी को तोड़ने में नाकाम रहे और इसकी कीमत उन्हें मैच गंवा कर चुकानी पड़ी। इस मैच में इंग्लिश गेंदबाज कोहली को जल्दी से जल्दी आउट कर भारतीय टीम को समेटना चाहेंगे। इंग्लैंड टीम भी दूसरे वनडे के लिए शायद ही कोई बदलाव करें।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, मनीष पांडे।

इंग्लैंड:
एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयॉन मॉर्गन(कप्तान), जॉश बटलर, सैम बिलिंग्स, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल रशीद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, जेक बॉल, जॉनी बेयरस्टो, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट।

trending this week