×

भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट(प्रिव्यू): जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा भारत

दोनों टीमें अपने- अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है, चौथे टेस्ट से ठीक पहले अजिंक्य रहाणे का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 4th test match live, india vs england 4th test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live Mumbai
मुंबई में इंग्लैंड ने भारत को पिछले 2 मुकाबलों में करारी शिकस्त दी है

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीमें एक बार फिर से दो-दो हाथ करेंगी। भारतीय टीम जहां इस टेस्ट को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह सीरीज में वापसी करे। भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखकर यह उम्मीद की जा सकती है कि वह इस टेस्ट के साथ सीरीज पर अपना कब्जा कर लेगी लेकिन वानखेड़े के मैदान पर इंग्लैंड का रिकॉर्ड उन्हें सावधान रहने का सुझाव दे रहा है। इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। तो भारत के लिए इस मैदान पर इंग्लैंड से पार पाना इतना आसान भी नहीं होगा। दर्शकों को इस टेस्ट में दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

क्या कहते हैं आंकड़े:
वानखेड़े का मैदान अंग्रेजों के लिए ज्यादा लकी साबित हुआ है। अब तक इस मैदान पर खेले 7 टेस्ट खेले हैं जिनमें उन्हें 3 में जीत मिली है तो 3 बार भारत से मुंह की खानी पड़ी है, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। पिछले 2 टेस्ट में भारतीय टीम इंग्लैंड को इस मैदान पर हराने में नाकाम रही है। अंतिम बार जब भारत और इंग्लैंड एक दूसरे से भिड़े थे तो इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इस मैच में केविन पीटरसन और एलिस्टेयर कुक ने शानदार शतक जमाया था, तो ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर की जोड़ी ने मैच में 19 विकेट चटकाए थे।

टीम न्यूज:
भारत के लिए लोकेश राहुल फिट हो चुके हैं और चौथे टेस्ट में पारी की शुरूआत करेंगे ऐसे में तीसरे टेस्ट में ओपनिंग करने वाले पार्थिव पटेल को बल्लेबाजी में नीचे आना होगा। मैच से ठीक पहले अजिंक्य रहाणे चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। रहाणे को बाकि अंतिम 2 टेस्ट के टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी का खेलना भी मुश्किल लग रहा है उनके बैक अप के रूप में मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बुलाया गया है। इंग्लैंड के युवा सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद की जगह किटोन जेनिंग्स को बुलाया गया है, जबकि जफर अंसारी की जगह लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है। [Also Read: अनिल कुंबले ने डीआरएस के इस्तेमाल पर खुशी जताई]

भारत:
भारत के लिए चौथे टेस्ट में पारी की शुरूआत राहुल और विजय करेंगे। हालांकि दोनों ही बल्लेबाज इस सीरीज में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मुंबई की बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर दोनों बल्लेबाजों के पास अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेंगे। नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा और नंबर 4 पर कप्तान विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। चौथे टेस्ट में एक बार फिर से इन दोनों पर भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। रहाणे की अनुपस्थिति में नंबर 5 की पोजीशन के लिए कई दावेदार उभर गए हैं। पिछले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पार्थिव पटेल के अलावा मनीष पांडे और करुण नायर भी नंबर 5 की रेस में होंगे। निचले क्रम के बल्लेबाजों रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा और जयंत यादव से भारतीय टीम को एक बार फिर से गेंद के साथ अच्छे प्रदर्शन के अलावा बल्ले से भी कुछ रनों की उम्मीद रहेगी। चूंकि मोहम्मद शमी का खेलना तय नहीं है इसलिए तेज गेंदबाजी की बागडोर इस बार उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार के हाथों में होगी। [Also Read: चौथे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हुए अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे टीम में शामिल]

इंग्लैंड:
अगर इंग्लैंड की बात करें तो कप्तान कुक इस टेस्ट में नए सलामी जोड़ीदार के साथ उतर सकते हैं। किटोन जेनिंग्स चोटिल हमीद की सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। नंबर 3 पर जो रूट के बल्ले से रन तो निकल रहे हैं लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हो रहे हैं। इस टेस्ट में रूट रन बनाने के साथ टीम को जीत दिलाने का भी प्रयास करेंगे। जॉनी बेयरस्टो ने भी भारतीय विकेटों पर शानदार बल्लेबाजी की है तो बेन स्टोक्स ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। एक बार फिर से दोनों से इंग्लैंड को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। जेम्स एंडरसन पिछले टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे इस टेस्ट में उनको भी दम लगाना होगा, वरना इंग्लैंड पर हार खतरा मंडरा सकता है।

बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्:
– भारतीय टीम अगर इस टेस्ट मैच में भी खुद को हार से दूर रख लेती है तो कोहली कप्तान के तौर पर लगातार 17 टेस्ट ना हराने के कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। भारत के लिए बिना हार के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने बतौर कप्तान 18 टेस्ट मैच बिना हार के खेला है।

– दोनों टीमों के स्पिन ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा और मोइन अली को टेस्ट क्रिकेट में अपने 100-100 विकेट पूरे करने से मात्र 5-5 विकेट दूर हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में हैं और उम्मीद की जा सकती है कि दोनों ही खिलाड़ी मुकाम हासिल कर लेंगे लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि पहले कौन करता है।

– इंग्लैंड के कप्तान कुक को टेस्ट क्रिकेट में 11000 रन पूरे करने के लिए मुहाने पर खड़े हैं। उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए सिर्फ 66 रनों की जरूरत है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं।

भारत:
मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, करुण नायर, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड:
एलिस्टेयर कुक(कप्तान), किटोन जेनिंग्स, जो रूट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो(विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जॉश बटलर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, आदिल रशीद, गैरेथ बैटी, जेक बॉल, गैरी बैलेंस, लियाम डॉसन, बेन डकेट, स्टीवन फिन, क्रिस वोक्स।

trending this week