×

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे में होंगे ये रोमांचक मुकाबले

पुणे और कटक में हार के बाद इंग्लैंड को एक जीत की तलाश, तीसरा वनडे जीतकर इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया।

कोलकाता में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया। © Getty Images
कोलकाता में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया। © Getty Images

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज अब खत्म होने वाली है। सीरीज का आखिरी मैच कल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है और अब कप्तान विराट कोहली का इरादा होगा कि मेहमान टीम को क्लीन स्वीप किया जाए। वहीं इंग्लैंड टीम के लिए यह आखिरी मौका है अपनी साख बचाने का ताकि टी20 सीरीज के पहले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ सके। इस मैच में दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन के मैदान पर कई मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। जहां एक और विराट कोहली होंगे कटक वनडे का बदला पूरा करना चाहेंगे, वहीं दूसरी ओर इयॉन मॉर्गन इस बार हर कीमत पर अपनी टीम को जिताना चाहेंगे। साथ ही फॉर्म में लौटे युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी से भी एक और बड़ी पारी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि कोलकाता वनडे में कौन के बड़े मुकबाले देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे में बन सकते हैं यह बड़े रिकॉर्ड

जेसन रॉय बनाम रवींद्र जडेजा: इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जेसन रॉय दोनों ही वनडे मैचों भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद पर ही आउट हुए हैं। पुणे और कटक दोनों मैचों में रॉय ने बढ़िया बल्लेबाजी की थी। पुणे में जहां उन्होंने 73 रन बनाए थे वहीं कटक में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह शायद एक समानता होती जा रही है कि रॉय क्रीज पर आते हैं, रन बनाते हैं, अपना अर्धशतक पूरा करते हैं और शतक के पहले जडेजा उन्हें आउट कर देते हैं। पुणे में जडेजा की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें स्टंप आउट किया था तो कटक में सर जडेजा ने बड़ी ही खूबसूरती से रॉय को बोल्ड किया था। यह मुकाबला वाकई दिलचस्प होता जा रहा है। कोलकाता वनडे में दोनों ही खिलाड़ी जीत के लिए संघर्ष करेंगे, ऐसे में देखना होगा कि इस बार रॉय अपना शतक पूरा कर पाते हैं या एक बार फिर टीम इंडिया के रॉकस्टार का शिकार बनते हैं। ये भी पढ़ें: हेजल ने युवराज सिंह के लिए लिखा भावुक पोस्ट

जो रूट बनाम रविचंद्रन अश्विन: यह मुकाबला तो टेस्ट सीरीज के बाद से ही चला आ रहा है। जो रूट केवल इंग्लैंड के ही नहीं बल्कि विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लगभग हर मैच में अर्धशतक बना रहे हैं लेकिन वह अपनी पारी को शतक में नहीं बदल पा रहे हैं और ना ही अपनी टीम को जीत दिला पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ टेस्ट के बादशाह रविचंद्रन अश्विन अब वनडे में भी कमाल दिखाने लगे हैं। कटक में अर्धशतक बना चुके रूट को अश्विन ने 54 रन पर कैच आउट किया। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने उन्हें लूज शॉट खेलने के लिए उकसाया और इस चक्कर में वह कोहली को कैच दे बैठे। अब कोलकाता वनडे में रूट अश्विन से इसका बदला जरूर लेना चाहेंगे। ये भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों से: जब 414 रन बनाकर भी केवल तीन रन से जीती थी टीम इंडिया

विराट कोहली बनाम क्रिस वोक्स: कटक वनडे में इंग्लैंड को तीन बड़ी सफलता दिलाने वाले क्रिस वोक्स कोलकाता में मेजबान टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। वोक्स ने कटक वनडे में जो आश्चर्यजनक काम किया था वह था विराट कोहली को आउट करना। पुणे में 122 रन बनाकर इंग्लैंड से हाथों से मैच छीनने वाले कोहली को वोक्स ने तीसरे ओवर में केवल आठ रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड टीम के लिए यह बड़ा विकेट था। हालांकि कोहली को आउट करने के बाद भी वह मैच जीत नहीं पाए। कोहली अगले मैच में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे और वोक्स इसके आड़े जरूर आ सकते हैं। ये भी पढ़ें: मैं धोनी को माफ करता हूं: योगराज सिंह

युवराज सिंह बनाम बेन स्टोक्स: कटक वनडे से युवराज सिंह ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। युवराज ने 150 रनों की अपनी पारी में ऐसे शॉट्स लगाए जो वह पहले खेला करते थे। वहीं युवराज का अब भी एक कमजोर पक्ष है। कंधे से ऊपर जाती बाउंसर पर वह खेल नहीं पाते और कई बार बल्ले का किनारा लगने से वह कैच आउट भी हो जाते हैं। पुणे वनडे में तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने उन्हें ऐसे ही आउट किया था लेकिन कटक में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने युवराज को सारी बाउंसर कंधे से नीचे दी जिसे उन्होंने आसानी से बाउंड्री में तब्दील कर लिया। अब कोलकाता में स्टोक्स के पास मौका है कि वह एक बार फिर युवराज को जल्दी आउट करें क्योंकि अब युवराज की फॉर्म पूरी तरह लौट आई है और वह फिर से खतरनाक हो गए हैं। ये भी पढ़ें: इस भारतीय बल्लेबाज की अंतिम एकादश से छुट्टी तय, ये खिलाड़ी लेगा जगह!

इयॉन मॉर्गन बनाम रविचंद्रन अश्विन: कटक वनडे में इयॉन मॉर्गन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तानी पारी खेली। टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने शानदार शतक लगाया। हालांकि वह 49वें ओवर में रन आउट हो गए जिसके बाद इंग्लैंड के हाथों से जीत फिसल गई। वहीं एक बात जो गौर करने लायक है वह ये कि मॉर्गन ने बाकी बल्लेबाजों की तो जमकर धुलाई की लेकिन अश्विन के ओवरों में उनके लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था। अश्विन की 28 गेंदों पर वह केवल 23 रन बना पाए जबकि बाकी गेंदबाजों के ओवरों में वह बाउंड्री पर बाउंड्री लगा रहे थे। अब देखना होगा कि कोलकाता में एक बार फिर अश्विन की फिरकी के आगे मॉर्गन फेल होंगे या फिर रन बनाएंगे।

trending this week