×

भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे: मैच से पहले जानिए 10 बड़ी बातें

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को होगा मुकाबला

टीम इंडिया © AFP
टीम इंडिया © AFP

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों ही टीम अपना पहला मुकाबला जीतना चाहेंगी, क्योंकि छोटी सीरीज में अच्छी शुरुआत बेहद अहम होती है। पहला मैच जो जीतेगा उसे अगले दो मुकाबलों में मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल होगी। टीम इंडिया की बात करें तो वो फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया को उसने पिछली वनडे सीरीज में 4-1 से मात दी है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम जब पिछले दौरे पर आई थी तो उसने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी थी ऐसे में उसके भी हौसले बुलंद होंगे। आइए अब आपको बताते हैं 10 ऐसी बातें जो मुंबई वनडे से पहले आपको जाननी जरूरी हैं।

1. न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का ‘अर्धशतक’ लगेगा- टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कुल 49 जीत दर्ज की हैं। अगर टीम इंडिया मुंबई वनडे में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो उसकी कीवी टीम के खिलाफ 50 वनडे जीत हो जाएंगी। टीम इंडिया 5 टीमों के खिलाफ 50 से ज्यादा जीत दर्ज कर चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ उसे 88, वेस्टइंडीज के खिलाफ 56, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ 52 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 51 जीत मिली हैं।

2. कीवी टीम लगाएगी ‘शतक’- न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ कुल 98 वनडे खेल चुकी है। मुंबई वनडे भारत के खिलाफ उसका 99वां वनडे होगा और अगले मैच में वो टीम इंडिया के खिलाफ 100 वनडे पूरे कर लेगी। आपको बता दें न्यूजीलैंड ने सबसे ज्यादा 136 वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वो टीम इंडिया से ही भिड़ी है।

3. मुंबई में पहली बार भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड पहली बार एक दूसरे से भिडे़ंगी। मुंबई में टीम इंडिया ने 10 मैच जीते हैं और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

4. विराट का 200वां वनडे- मुंबई वनडे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का 200वां वनडे होगा। विराट कोहली 200 वनडे खेलने वाले 13वें भारतीय और दुनिया के 72वें खिलाड़ी होंगे। विराट कोहली 199 वनडे मैचों में 55.13 के औसत से कुल 8767 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 30 शतक और 45 अर्धशतक जमाए हैं।

5. मैकमिलन को पीछे छोड़ेंगे विलियमसन- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पास अपने हमवतन मार्टिन क्रो और क्रेग मैकमिलन को रनों के मामले में पछाड़ने का मौका है। विलियमसन अगर मुंबई वनडे में 103 रन बना लेते हैं तो वो क्रेग मैकमिलन (4,707) और मार्टिन क्रो (4,704) को पछाड़कर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर 7 पर पहुंच जाएंगे।

6. सिर्फ एक गेंदबाज के 100 से ज्यादा विकेट- टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की दोनों टीमों के गेंदबाजों में सिर्फ टिम साउदी ही ऐसे गेंदबाज हैं जिनके 100 से ज्यादा विकेट हैं। टिम साउदी के नाम कुल 160 वनडे विकेट हैं और उसके बाद ट्रेंट बोल्ट के 90 और टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार के 80 विकेट हैं।

7. 50 विकेट से 6 कदम दूर सैंटनर- कीवी स्पिनर मिचेल सैंटनर 50 वनडे विकेट लेने से सिर्फ 6 कदम दूर हैं। उनके नाम फिलहाल 44 विकेट हैं और इस वनडे सीरीज में उनके पास 50 का आंकड़ा छूने का मौका है।

8. बुमराह-अक्षर पटेल के पास ‘अर्धशतक’ लगाने का मौका- जसप्रीत बुमराह वनडे में 50 विकेट पूरे करने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं। बुमराह के वनडे में 46 विकेट हैं और मौजूदा सीरीज में वो अपने 50 विकेट पूरे कर सकते हैं। अक्षर पटेल भी 50 विकेट लेने से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं। उनके वनडे में 44 विकेट हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/trent-boult-will-be-a-challenge-to-face-left-arm-seamers-says-rohit-sharma-653124″][/link-to-post]

9. 50 कैच पूरे करेंगे विलियमसन- न्यूजीलैंड के कप्तान वनडे में कुल 45 कैच लपक चुके हैं। इस सीरीज में अगर वो 5 कैच और लपक लेते हैं तो वो 50 वनडे कैच पकड़ने वाले 12वें कीवी खिलाड़ी बन जाएंगे।

10. अजिंक्य रहाणे भी 50 कैच के करीब- अजिंक्य रहाणे भी 50 वनडे कैच से 3 कदम दूर हैं। अगर वो इस सीरीज में 3 कैच पकड़ लेते हैं तो वो 17वें भारतीय फील्डर होंगे जिसके नाम 50 कैच होंगे।

trending this week