×

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ते ही विराट कोहली ने बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 121 रनों की शानदार पारी खेली।

विराट कोहली © Getty Images

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 121 रनों की धमाकेदार पारी खेल भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई बड़े कीर्तिमान हासिल किए। कोहली साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स के बाद अपने 200वें वनडे में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली से पहले डीविलियर्स ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ केप टाउन में आयोजित अपने 200वें मैच में 101 रनों की पारी खेली थी।

रिकी पॉन्टिग को पीछे छोड़ा: कोहली ने आज वानखेड़े के मैदान पर अपना 31वां वनडे शतक लगाया है। इसी के साथ वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का मामले में सचिन तेंदुलकर (49) के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। कोहली जिस तेजी के साथ शतक लगाते जा रहे हैं, वह जल्द ही सचिन के रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं। [ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने खत्म किया वानखेड़े का 21 साल का सूखा]

200 वनडे के बाद सबसे बेहतरीन: 200 वनडे खेलने के बाद विराट कोहली वनडे के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बन गए हैं। 200 मैचों के बाद उनके नाम वनडे में सबसे ज्यादा 8,888 रन हैं। साथ ही उनका 55.55 का औसत भी 200 वनडे खेल चुके बाकी सभी खिलाड़ियों से ज्यादा है। विराट कोहली ने 200 वनडे मैचों के बाद कुल 31 शतक लगाए हैं, जो कि सर्वाधिक हैं।

सचिन से तेज: विराट कोहली ने अपने 31 वनडे शतक तक पहुंचने के लिए केवल 192 पारियों का इस्तेमाल किया है। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 271 वनडे पारियों के बाद 31 वनडे शतक पूरे किए थे।  [ये भी पढ़े: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे का पूरा स्कोरकार्ड]

घरेलू जमीन पर दूसरे सर्वाधिक शतक: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। अब कोहली 13 शतक लगातक रिकी पॉन्टिंग और हाशिम आमला के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

एक साल में सबसे ज्यादा शतक: कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 2017 में अब तक 5 शतक लगाए हैं। उनसे पहले सौरव गांगुली ने साल 2000 में कुल 5 शतक लगाए थे। कोहली इस साल अगर एक और शतक लगा देते हैं तो वह गांगुली से आगे निकल जाएंगे।

trending this week