×

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टी20, प्रिव्यू: वनडे सीरीज की हार का बदला लेने उतरेगी मेजबान टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शाम 6 बजे से जोहान्सबर्ग में पहला टी20 मैच खेला जाएगा।

© Getty Images

वनडे सीरीज में 5-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम आज टी20 सीरीज का आगाज भी जीत के साथ करने उतरेगी। जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम की निगाहें वनडे सीरीज की हार का बदला लेने पर रहेंगी। मेजबान टीम एक और नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर रही है। टेस्ट में फॉफ ड्यु प्लेसी और वनडे में एडेन मारक्रम के बाद टी20 टीम की कप्तानी जेपी ड्युमिनी को दी गई है। देखना होगा नया कप्तान मेजबान टीम की किस्मत में क्या बदलाव लाता है।

विराट कोहली के सफल नेतृत्व में भारतीय टीम अजेय बनी हुई है। हालांकि कुछ कमियां हैं जिन पर अब भी काम करना बाकी है। पूरी वनडे सीरीज में भारतीय टीम का मध्य क्रम कुछ खास नहीं कर पाया है। रोहित शर्मा, शिखर धवन और  विराट कोहली ने शतकीय पारियां खेली हैं लेकिन मध्य क्रम के किसी बल्लेबाज ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। हालांकि सुरेश रैना की वापसी से मध्य क्रम को काफी मजबूती मिलेगी। लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे रैना के प्रदर्शन पर आज हर किसी की नजरें रहेंगी। रैना यहां अच्छा प्रदर्शन करके अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये वनडे टीम में वापसी का रास्ता भी साफ कर सकते हैं क्योंकि टीम मैनेजमेंट को अब भी एक आलराउंडर की जरूरत है जो मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में फिट बैठ सके।  रैना के साथ के एल राहुल और जयदेव उनादकट भी टी20 टीम में शामिल हुए हैं।

तेज गेंदबाजी अटैक की बात करें तो उनादकट, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर तीनों चयन के लिये उपलब्ध हैं। छठे वनडे में चार विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। रिस्ट स्पिनरो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का प्लेइंग इलेवन में होना निश्चित है। हालांकि केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है।

भारत की संभावितक प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रेजा हेन्ड्रिक्स, एबी डी विलियर्स, जेपी डुमिनी (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), जेजे स्मट्स, क्रिस मॉरिस, एंडिल फेहलुकवाओ, एरन फांगिसो, फरहान बेहारदीन, तबरेज शमसी।

trending this week