×

मैच प्रिव्यू- सेंचुरियन टेस्ट में पलटवार करना होगा टीम इंडिया का लक्ष्य

द.अफ्रीका टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे

© Getty Images
© Getty Images

पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को चयन की दुविधाओं से उबरकर शनिवार को सेंचुरियन में शुरू हो रहे ‘करो या मरो’ के दूसरे मुकाबले में पिच की उछाल और दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण का बेहतर ढंग से सामना करना होगा । लगातार 9 सीरीज़ जीतने का भारत का रिकॉर्ड सेंचुरियन में दांव पर होगा क्योंकि मेजबान टीम ने पहला टेस्ट 72 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। सेंचुरियन में जीत द.अफ्रीका के लिए सीरीज़ सील कर देगी।

क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति?
भारतीय टीम मैनेजमेंट को सेंचुरियन में काफी सोच-समझकर टीम का चयन करना होगा। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया धवन को बाहर कर के एल राहुल को मौका देने का मन बना चुकी है, वहीं अजिंक्य रहाणे को भी टीम में जगह मिल सकती है। धवन का विदेश में खेले गए 19 टेस्ट में औसत 43.72 है जो उनके करियर के औसत 42.62 से ज्यादा है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में उनके रिकॉर्ड को देखे तो ये औसत 11 टेस्ट में सिर्फ 27.81 है। दक्षिण अफ्रीका में धवन का तीन टेस्ट में औसत 18 रहा है और वो एक भी अर्धशतक नहीं बना सके । उनका सर्वोच्च स्कोर यहां 29 रन है जो उन्होंने 2013-14 में बनाया था।

दूसरी ओर राहुल तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बल्लेबाज हैं। उन्हें पेस और बाउंस के आगे कोई दिक्कत नहीं होती है। वहीं रोहित शर्मा केपटाउन में दो पारियों में 11 और 10 रन ही बना सके लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि टीम मैनेजमेंट एक मैच की नाकामी के बाद अपना फैसला बदलेगा । गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या अपनी जगह पक्की कर ही चुके हैं । कोहली को बाकी चार गेंदबाजों का चयन करना है और इसमें पिच की भूमिका अहम होगी । अगर पिच न्यूलैंड्स की तरह होगी तो भारत एक स्पिनर को बाहर कर सकता है । अब देखना ये है कि कोहली तेज गेंदबाजी आक्रमण में क्या बदलाव करते हैं ।

टीम इंडिया ने किया जमकर अभ्यास
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया कड़ी मेहनत कर रही है। भारतीय टीम ने सुपरस्पोर्ट पार्क पर करीब चार घंटे तक अभ्यास किया । चेतेश्वर पुजारा ने पहली स्लिप में कैचिंग का अभ्यास किया जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर बल्लेबाजी की। केएल राहुल, मुरली विजय और पुजारा ने आसपास के नेट पर बल्लेबाजी की । उनके बाद कोहली और रोहित बल्लेबाजी के लिये आये और फिर हार्दिक पांड्या और रिद्धिमान साहा उतरे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-2nd-test-centurion-pitch-will-be-similar-to-cape-town-says-aiden-markram-677573″][/link-to-post]

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- के एल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रिद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

द.अफ्रीका- एडेन मार्करम, डीन एल्गर, हाशिम आमला, ए बी डीविलियर्स, फाफ डु प्लेसी, टेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, क्रिस मौरिस, वेर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबाडा और मॉर्ने मॉर्कल। (पीटीआई के इनपुट के साथ)

trending this week