×

600 रन बनाने के साथ ही टीम इंडिया ने लगाई 'रिकॉर्डों की झड़ी', बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड

भारत की तरफ से पहली पारी मों शिखर धवन ने 190 और चेतेश्वर पुजारा ने 153 रनों की पारी खेली

भारतीय टीम © IANS (File Photo)
भारतीय टीम © IANS (File Photo)

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 600 रनों का विशाल स्कोर बनाया। 600 रन बनाने के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्डों को अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से शिखर धवन ने (190), चेतश्वर पुजारा ने (153) रनों की पारी खेली तो वहीं हार्दिक पांड्या और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जड़े। इन बल्लेबाजों की आतिशी पारियों की मदद से भारत ने पहली पारी में 600 रन बनाए। इसके साथ ही भारत ने 3 बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं। आखिर कौन से हैं ये रिकॉर्ड आइए आपको विस्तार से बताते हैं। ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में भारत ने बनाया 600 रनों का विशाल स्कोर

गॉल में किसी भी टीम द्वारा पहली पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 600 रन बनाए। इसके साथ ही टीम इंडिया ने गॉल में किसी भी टीम द्वारा पहली पारी में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की टीम के नाम था। वेस्टइंडीज की टीम ने साल 2010 श्रीलंका के ही खिलाफ पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 580 रन बनाए थे। अब भारत ने 7 साल बाद वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड को तोड़कर उसपर अपना नाम लिखवा लिया है। टीम इंडिया अब गॉल में पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है।

तीसरी बार 600 पर ऑल आउट कोई टीम: ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरा मौका है जब कोई टीम 600 रनों पर ऑल आउट हुई है। इसके अलावा भारतीय टीम दूसरी बार 600 रनों पर ऑल आउट हुई है। टीम इंडिया इससे पहले साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 600 रनों ऑल आउट हुई थी और उस मुकाबले में भारत को जीत मिली थी। वहीं सबसे पहले 600 रनों पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 1925 में इंग्लैंड के खिलाफ 600 रनों पर ऑल आउट हुई थी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये तीसरा मौका है जब कोई टीम 600 पर ऑल आउट हुई है।

गॉल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी टीम बनी टीम इंडिया: भारतीय टीम 600 रन बनाने के साथ ही गॉल में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गई। भारत से पहले साल 2013 में बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 638 रन बनाए थे और बांग्लादेश का ये स्कोर गॉल में किसी भी टीम का सबसे ज्यादा रनों का स्कोर है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान की टीम ने साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 600 रन बनाए थे। अब भारत गॉल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है।

trending this week