×

भारत-श्रीलंका, पहला टेस्ट, मैच प्रिव्यू- कोलकाता में जीत से आगाज करना चाहेगी 'विराट सेना'

लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता में खेला जाएगा
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता में खेला जाएगा

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को वनडे और टी20 सीरीज में पटखनी देने के बाद अब टीम इंडिया एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट की ओर लौटेगी और उसका मुकाबला होगा उसकी पसंदीदा टीम श्रीलंका से। पसंदीदा इसलिए क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ अकसर टीम इंडिया खेलती नजर आती है और नतीजा भी उसी के हक में रहता है। बहरहाल टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान से करेगी और ये मुकाबला सुबह 9.30 बजे शुरू होगा।

विजयरथ जारी रखना चाहेंगे विराट- कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। टीम इंडिया की जीत का सफर साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ ही शुरू हुआ था और जीत का ये सिलसिला अबतक थमा नहीं है। टीम इंडिया श्रीलंका से 2 बार, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, द.अफ्रीका जैसी टीमों को टेस्ट सीरीज में मात दे चुकी है। अब एक बार फिर उसका मुकाबला श्रीलंका से है और ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीत लेगी।

टीम इंडिया हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई थी जहां उसने टेस्ट सीरीज 3-0, वनडे सीरीज 5-0 और एकलौता टी20 मैच जीता था। मतलब टीम इंडिया ने श्रीलंका का पूरा दौरा ही क्लीन स्वीप कर डाला था। वैसे इस दौरे के बाद श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी ताकतवर है और उसे हराना बेहद मुश्किल है। भारतीय सरजमीं पर तो श्रीलंकाई टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच 17 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें से टीम इंडिया ने 10 टेस्ट जीते हैं जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

क्या होगा टीम इंडिया-श्रीलंका का कॉम्बिनेशन?
कोलकाता की पिच हरी-भरी रहेगी जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, ऐसे में ये माना जा रहा है कि दोनों टीमें 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं। मतलब प्लेइंग इलेवन में ऑफ स्पिनर आर अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा में से कोई एक गेंदबाज ही नजर आ सकता है। वहीं श्रीलंका की टीम में एंजेलो मैथ्यूज की वापसी होगी, लेकिन वो एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे वो गेंदबाजी नहीं करेंगे। वैसे देखने वाली बात ये रहेगी कि टीम इंडिया किस ओपनिंग के साथ मैदान पर उतरी है। मतलब शिखर धवन और के एल राहुल ओपनिंग करेंगे या मुरली विजय को ओपनर के तौर पर उतारा जाएगा?

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-i-am-not-a-robot-need-rest-too-660052″][/link-to-post]

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- दिमुत करुणारत्ने, सदीरा समराविक्रमा, दनंजया डी सिल्वा, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, लाहिरु तिरिमने, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, रंगना हेराथ और लाहिरु गामागे।

trending this week