×

शतक लगाने के साथ विराट कोहली ने बना डाले ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स

विराट कोहली ने लगा दिया 50वां शतक

 © IANS
© IANS

विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट में अपनी अनिरंतरता के सिलसिले को तोड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में शानदार शतक जमा दिया। कोहली का ये टेस्ट क्रिकेट में 18वां शतक है वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 50वां शतक है। कोहली ने अपना शतक शनदार अंदाज में छक्का लगाकर पूरा किया। कोहली इस दौरान 104 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर डाले। कौन हैं ये रिकॉर्ड आइए नजर डालते हैं।

1. ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने विराट कोहली: विराट कोहली इस मैच की पहली पारी में 0 रन बनाकर आउट हुए थे और दूसरी पारी में उन्होंने शतक ठोंक दिया। एक ही टेस्ट में यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। वहीं दुनिया में यह कारनामा करने वाले वह 20वें कप्तान हैं। यह कारानाम करने वाले सबसे पहले कप्तान इंग्लैंड के बिली मुर्डोक थे उन्होंने साल 1880 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में नाबाद 153 रन बनाए थे।

2. कोहली ने तोड़ डाला सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड: विराट कोहली का बतौर भारतीय कप्तान यह 11वां शतक है। इस तरह से उन्होंने सुनील गावस्कर के भारतीय कप्तान के रूप में सबसे जयादा 11 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। लेकिन उन्होंने गावस्कर के मुकाबले तेज रफ्तार से अपना 11वां शतक पूरा किया। कोहली ने ये शतक सिर्फ 11वीं पारी में पूरा किया जबकि गावस्कर ने 74 पारियों में 11 शतक पूरे किए थे। उनके बाद कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन 9 शतक 68 पारी, सचिन तेंदुलकर 7 शतक 43 पारी हैं।

3. कोहली ने की रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी: विराट कोहली का साल 2017 कैलेंडर ईयर में यह नौंवां शतक है। वह वनडे में 6 और टेस्ट में 3 शतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 9 शतकों के रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पोंटिंग ने साल 2005 और साल 2006 में 9-9 शतक लगाए थे। वहीं ग्रीम स्मिथ ने साल 2005 में 9 शतक लगाए थे।

4. विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच अजीब संयोग: विराट कोहली ने अपना 50वां शतक अपने 318वें अंतरराष्ट्रीय मैच में लगाया है जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम 100 शतक 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैं।

5. कोहली ने तोड़ डाला गांगुली का रिकॉर्ड: विराट कोहली 104 रन बनाकर नाबाद रहे। यह उनका मौजूदा कैलेंडर ईयर में 18वां 50 से ज्यादा का स्कोर है। एक भारतीय कप्तान के तौर पर उन्होंने इस मामले में गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गांगुली ने साल 2002 में 17, 50 से ज्यादा के स्कोर बनाए थे। पहले नंबर पर इस मामले में राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने साल 2006 में 19, 50 से ज्यादा के स्कोर बनाए थे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-set-sri-lanka-231-in-1st-test-virat-kohli-slams-hundred-661405″][/link-to-post]

6. 50 शतक लगाने वाले आठवें बल्लेबाज बने विराट कोहली: विराट कोहली ने अपना 50वां शतक लगा दिया है। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं। उनके अलावा यह कारनामा सचिन तेंदुलकर (100), रिकी पोंटिंग (71), कुमार संगकारा (63), जैक कैलिस (62), महेला जयवर्धने/ हाशिम आमला (54), ब्रायन लारा (53) कर चुके हैं।

trending this week