×

विराट कोहली ने की सबसे तेज 50 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी, साथ ही मैच में बने 11 रिकॉर्ड्स

विराट कोहली का ये टेस्ट में 18वां शतक है।

© IANS
© IANS

कोलकाता टेस्ट के शुरुआती दो दिन का अधिकतम समय बारिश के कारण धुल गया था। ऐसे में शायद ही किसी ने उम्मीद की थी कि मैच रोमांचक मोड़ पर जाएगा लेकिन मैच के पांचवें दिन दोनों टीमों के बीच खूब गहमागहमी देखने को मिली। एक समय ऐसा लगा कि विराट कोहली की टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेगी लेकिन जैसे ही श्रीलंका का स्कोर 75/7 हुआ मैच का समय समाप्त हो गया और श्रीलंका एक बहुत कम अंतर से मैच बचाने में कामयाब रही। धीमे ओवर रेट, पारी घोषित करने में देरी, बारिश समेत कई फैक्टर हैं जो टीम इंडिया की जीत में रोड़े बने। भले ही मैच का कोई नतीजा न निकला हो लेकिन दोनों टीमों ने कई बड़े रिकॉर्ड्स जरूर अपने नाम कर लिए हैं। कौन हैं ये रिकॉर्डस, आइए नजर डालते हैं।

1. ईडन गार्डन मैदान पर पिछले 10 सालों से कोई टेस्ट ड्रॉ नहीं हुआ थ ये पिछले एक दशक में पहला मौका है जब ऐसा हुआ है। 10 साल पहले ड्रॉ हुए उस टेस्ट में पाकिस्तान टीम से खेली थी। उसके बाद से टीम इंडिया 4 बार जीती है और 1 बार हारी है।

2. यह श्रीलंका का भारतीय सरजमीं पर आठवां ड्रॉ मैच है। उन्होंने 10 टेस्ट गंवाए हैं और 1 जीता है। दिलचस्प बात ये है कि, 8 में से 5 ड्रॉ सीरीज के पहले टेस्ट में आए हैं। ये (1982-83,1986-87, 1997, 2005-06, और 2017-18 में हुआ है)।

3. विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक हो गए हैं इस दौरान उन्होंने 32 वनडे में और 18 टेस्ट में शतक लगाए हैं। कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद 50 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं। दुनिया में वह आठवें नंबर पर हैं।

4. विराट कोहली ने सबसे कम पारियों में 50 शतक लगाने के हाशिम आमला के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों ने 384 पारियों में ये कारनामा मुकम्मल किया है।

5. रंगना हेराथ ने इस टेस्ट में कुल 48 गेंदें डालीं। वह श्रीलंका के मुख्य स्पिनर हैं, इतनी कम गेंदें उन्होंने पहले कभी नहीं डालीं। इसके पहले साल 2011 में रोज बाउल में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदें डाली थीं।

6. विराट कोहली पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं।

7. विराट कोहली का अपने अर्धशतक को शतक में बदलने का कनवर्जन रेट 56.25 का है जो उन बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर है जिन्होंने 5 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं। उन्होंने 32 बार टेस्ट में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है और 18 बार शतक मुकम्मल किया है। कोहली अब डॉन ब्रैडमेन ( 69.05% , 29 शतक 41 पारियों में) और जॉर्ज हेडली (66.67%, 10 शतक 15 पारियों में) से ही पीछे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-know-about-bhuvneshwar-kumars-replacement-vijay-shankar-661579″][/link-to-post]

8. नौ बल्लेबाजों ने ही टेस्ट क्रिकेट के पांचों दिनों बल्लेबाजी की है। चेतेश्वर पुजारा इस फेहरिस्त में नए हैं। वह इस लिस्ट में तीसरे भारतीय हैं। दिलचस्प बात ये है कि सभी भारतीय (एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री अन्य हैं) ने ये कारनामा ईडन गार्डन पर किया है। भारत में ये चार बार , इंग्लैंड में तीन बार और न्यूजीलैंड में दो बार हुआ है।

9. भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह यह कारनामा करने वाले 16वें भारतीय तेज गेंदबाज, 39वें भारतीय और दुनिया के 384 वें खिलाड़ी हैं।

10. सुरंगा लकमल ने मैच में 119 रन देकर 7 विकेट झटके। ये उनका टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी फिगर है। इसके पहले उन्होंने साल 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 105 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

11. भुवनेश्वर कुमार ने 86 रन देकर 8 विकेट झटके। यह उनका टेस्ट में बेस्ट फिगर है। उनका इससे पहले बेस्ट फिगर 46 रन देकर 6 विकेट था जो उन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रॉस आयलेट में झटका था।

trending this week