×

दूसरे वनडे में भी एकतरफा जीत हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया

श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में मुकाबला गुरुवार (24 अगस्त) को होगा

भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे 24 अगस्त को © Getty Images, Design: Sandeep Dhayma
भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे 24 अगस्त को © Getty Images, Design: Sandeep Dhayma

पहले मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से करारी मात देने के बाद अब टीम इंडिया दूसरे वनडे में जीत के इरादे से पल्लेकेले में उतरेगी। ये मुकाबला गुरुवार(24 अगस्त) को दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। पहले मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन कर श्रीलंकाई टीम को बड़ी आसानी से हरा दिया था और अब सभी क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि दूसरे वनडे में भी कुछ ऐसा ही होगा। टीम इंडिया के बल्लेबाज खासकर शिखर धवन और विराट कोहली जबर्दस्त फॉर्म में हैं। पहले वनडे में धवन ने शानदार शतक लगाया और विराट ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। के एल राहुल, धोनी जैसे बल्लेबाजों का तो नंबर ही नहीं आया। एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि श्रीलंका के गेंदबाजों में भारतीय बल्लेबाजों को रोकने का दम है।

पल्लेकेले में होगा मुकाबला
टीम इंडिया कैंडी के पल्लेकेले मैदान पर श्रीलंका का सामना करने वाली है। ये वो मैदान है जहां टीम इंडिया ने सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है। ये मैच अगस्त 2012 में हुआ था जिसमें भारत ने 294 रन बनाए थे और श्रीलंकाई टीम 274 रन पर ऑल आउट हो गई थी। टीम इंडिया ने मैच 20 रन से जीता था। अभी हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में इस मैदान पर तीसरा टेस्ट खेला गया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी कर 487 रन बना डाले थे और उसे पारी और 171 रन से जीत हासिल हुई थी। वैसे पल्लेकेले मैदान पर रिकॉर्ड की बात करें तो यहां श्रीलंका का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है। उसने यहां 16 में से 9 मैच में जीत हासिल की है। वैसे पिछले 6 मैचों में उसे पल्लेकेले में 4 जीत मिली हैं।

प्लेइंग इलेवन बदलेगी टीम इंडिया?
टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। गेंदबाजों को प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला और वो उसमें खरे भी उतरे। बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया ने सिर्फ एक ही विकेट गंवाया। ऐसे में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर का टेस्ट नहीं हुआ। ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन के साथ ही पल्लेकेले में उतर सकते हैं।  ये भी पढ़ें: टेस्ट चैंपियनशिप पर आईसीसी का बड़ा फैसला!

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका दूसरे वनडे में क्या करेगी?

श्रीलंका की टीम पिछले कुछ समय से बेहद ही खराब दौर से गुजर रही है। टेस्ट सीरीज में 0-3 का क्लीन स्वीप झेलने के बाद पहले वनडे में भी उसे करारी शिकस्त मिली। हालांकि पहले वनडे में उसके बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन जब विकेट गिरने का दौर शुरू हुआ तो पूरी टीम 216 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने अपनी आखिरी 7 विकेट सिर्फ 66 रन पर गंवाए। गेंदबाजी में भी कोई दम नहीं दिखा और भारत ने 217 रन का लक्ष्य सिर्फ 28.5 ओवर में हासिल कर लिया। ऐसे में श्रीलंकाई टीम के अंदर दूसरे वनडे में कुछ बदलाव दिख सकते हैं।

टीमें- भारत : विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर ।

श्रीलंका: उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुनातिलका, कुशल मेंडिस, चामरा कपूगेदरा, मिलिंदा सिरिवर्धना, मलिंडा पुष्प्कुमारा, अकीला धनंजया, लक्षण संदाकन, तिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा, दुष्मंता चामीरा, विश्वा फर्नांडो ।

trending this week