×

भारत बनाम श्रीलंका, विशाखापत्तनम वनडे (प्रिव्यू): भारत के अभेद किले को जीतना मेहमान टीम के लिए नहीं होगा आसान

17 दिसंबर को भारत और श्रीलंका विशाखापत्तनम के वीडीसीए स्टेडियम में सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेलेंगे।

भारत और श्रीलंका सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं © AFP

धर्मशाला के बाद मोहाली से होते हुए भारत और श्रीलंका टीमें सीरीज के आखिरी और निर्णायक वनडे मैच के लिए विशाखापत्तनम पहुंच चुकी हैं। कल दोनों टीमें वनडे सीरीज में जीत के लिए आपस में भिड़ेंगी। मेहमान टीम पिछले एक साल से एक भी वनडे सीरीज नहीं है, इसलिए श्रीलंका टीम हर हाल में वाइजैग वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। लेकिन टीम इंडिया के इस अभेद्य किले को तोड़ पाना विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं होगा। वाइजैग के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है, भारत ने यहां खेले 6 वनडे मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। वहीं श्रीलंका ने इस मैदान पर एक ही मैच खेला है जिसमें उन्हें टीम इंडिया के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था।

भारत: धर्मशाला वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही थी लेकिन मोहाली में मेजबानों ने अच्छी वापसी की। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक जड़ा, साथ ही उनके जोड़ीदार शिखर धवन ने भी अर्धशतक बनाया। युवा श्रेयस अय्यर की 88 रनों की धमाकेदार पारी टीम इंडिया के लिए सकारात्मक रही। महेंद्र सिंह धोनी धर्मशाला वनडे में अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा टीम के पास दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज हैं। दूसरे वनडे मैच में युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने डेब्यू मैच में किए शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। वैसे कप्तान के पास कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल और अक्षर पटेल भी विकल्प के तौर पर मौजूद हैं। हालांकि निर्णायक मैच में प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-sri-lanka-3rd-odi-ms-dhoni-set-to-become-2nd-wicket-keeper-batsman-to-go-past-10000-runs-after-kumar-sangakkara-670215″][/link-to-post]

श्रीलंका: पहले वनडे मैच में श्रीलंका टीम ने, खासकर उनके गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने सुरंगा लकमल सहित सभी श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। भारत के श्रीलंका दौरे पर कमाल दिखाने वाले अकिला दनंजया अब तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं। गौर करें तो एंजेलो मैथ्यूज को छोड़कर कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज दोनों वनडे मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया है। तीसरे वनडे से पहले मैथ्यूज का पूरी तरह फिट होना श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी राहत है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलिका और लाहिरू थिरिमाने दोनों मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे। श्रीलंका को अगर भारत जैसे मजबूत बल्लेबाज वाली टीम को हराना है को शीर्ष क्रम को रन बनाने ही होंगे।

विशाखापत्तनम स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार रही है। इसी मैदान पर धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। वाइजैग में कल के दिन मौसम साफ ही रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि स्टेडियम में आए दर्शकों को चौके-छक्कों की बरसात के साथ एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

trending this week