×

विशाखापत्तनम वनडे: रोहित शर्मा बना सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड्स

दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं।

© Getty Images
© Getty Images

भारत और श्रीलंका वनडे सीरीज में 1-1 मैच जीतने के बाद बराबरी पर हैं। सीरीज का निर्णायक और अंतिम मैच 17 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल करने की भरपूर कोशिश करेंगी। पहले मैच में खराब बल्लेबाजी के बाद दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में दोहरा शतक जमाया। इस तरह से वह एक बार फिर से वैसी ही पारी खेलते हुए अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली सीरीज जितवाने के लिए बेताब होंगे। वैसे इस मैच में उतरने के साथ रोहित शर्मा के निशाने पर कुछ बड़े रिकॉर्ड भी होंगे। कौन हैं ये रिकॉर्ड्स आइए नजर डालते हैं।

कर सकते हैं डेविड वॉर्नर की बराबरी: साल 2015 से अबतक वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों की बात करें तो इस मामले में डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर हैं। वॉर्नर ने इस दौरान 12 शतक जमाए हैं। वहीं रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 11 शतक जमाए हैं। अगर रोहित विशाखापत्तनम वनडे में शतक जड़ देते हैं तो वह डेविड वॉर्नर की बराबरी कर लेंगे।

मौजूदा कैलेंडर इयर में पूरे कर सकते हैं अपने 50 छक्के: एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा 58 छक्के लगाने का रिकॉर्ड द. अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के नाम है। डीविलियर्स ने इस कारनामे को साल 2015 में मुकम्मल किया था। रोहित के नाम मौजूदा साल में 45 छक्के हो गए हैं। इस तरह से उनके पास मौका है कि वह मौजूदा साल में अपने 50 छक्के पूरे कर लें। एक कैलेंडर इयर में 50 छक्के लगाने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज होंगे।

एशिया में पूरे कर सकते हैं अपने 100 छक्के: रोहित शर्मा के नाम एशिया में 93 मैचों की 91 पारियों में 99 छक्के दर्ज हैं। इस तरह से उन्हें एशिया में अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए 1 और छक्के की दरकार है। एशिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी ने 205 छक्के लगाए हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित एशिया में अपने 100 छक्के पूरे कर पाते हैं कि नहीं।

trending this week