×

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले गॉल टेस्ट से पहले जानिए 5 बड़ी बातें

पहला टेस्ट 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से

रंगना हेरथ और विराट कोहली © AFP, Getty Images
रंगना हेरथ और विराट कोहली © AFP, Getty Images

भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार(26 जुलाई) से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला गॉल के मैदान पर खेला जाएगा। ये वही मैदान है जहां पिछले दौरे पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम गॉल में 63 रनों से टेस्ट मैच गंवा बैठी थी। हालांकि गॉल टेस्ट के बाद कोलंबो में खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए सीरीज को अपने नाम किया। इस बार भी टीम इंडिया का मकसद सीरीज में जीत हासिल करना होगा। जिसका आगाज टीम इंडिया गॉल से करना चाहेगी। आइए गॉल टेस्ट के शुरू होने से पहले उन 5 बड़ी बातों पर जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है।

1. आर अश्विन लगाएंगे ‘अर्धशतक’- गॉल के मैदान पर उतरते ही आर अश्विन के टेस्ट करियर के 50 मुकाबले पूरे हो जाएंगे। अश्विन 50 टेस्ट मैच खेलने वाले 30वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा 30 साल के आर अश्विन 2000 टेस्ट रन से 97 रन दूर हैं। गॉल टेस्ट में उनके पास ये कारनामा करने का मौका होगा। अगर अश्विन टेस्ट में 2000 रन पूरे कर लेते हैं तो वो 250 से ज्यादा विकेट और 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले वाले सिर्फ चौथे भारतीय होंगे। कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह ये कारनामा कर चुके हैं।

2. गॉल में श्रीलंका का पलड़ा भारी- वैसे तो टीम इंडिया मेजबान श्रीलंकाई टीम पर खासा भारी दिखाई पड़ती है लेकिन गॉल का इतिहास टीम इंडिया के हक में नहीं है। टीम इंडिया गॉल में अपने पिछले दो मैच हारी है। भारतीय टीम को गॉल में आखिरी टेस्ट जीत 2008 में नसीब हुई थी। श्रीलंका ने टीम इंडिया को गॉल में 3 टेस्ट मैचों में हराया है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

3. नतीजा निकलना तय!- पिछले 3 सालों में श्रीलंकाई धरती पर 18 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से 17 का नतीजा निकला है और सिर्फ एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। श्रीलंका ने इन 18 टेस्ट मैचों में से 11 में जीत हासिल की 6 में उसे हार मिली जबकि एक टेस्ट मैच ड्ऱॉ रहा। पिछले 3 साल में श्रीलंका ने 7 टेस्ट सीरीज खेली और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक सीरीज ड्रॉ रही जबकि 4 में उसे जीता हासिल हुई। श्रीलंका को सिर्फ टीम इंडिया और द.अफ्रीका ने मात दी।

4. रंगना हेरथ करेंगे कप्तानी: गॉल टेस्ट में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेरथ करेंगे। हेरथ 5वीं बार श्रीलंका की टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। रंगना हेरथ की कप्तानी में श्रीलंका की टीम ने 4 में से 3 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि उनकी कप्तानी में श्रीलंका को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ जीत नसीब हुई है।ये भी पढ़ें-गॉल टेस्ट में खेल सकते हैं हार्दिक पांड्या! पढ़िए विराट कोहली के 4 बड़े बयान

5. बतौर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज का प्रदर्शन खराब: श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज का कप्तान के तौर पर शानदार रिकॉर्ड रहा है। कप्तान के तौर पर मैथ्यूज ने 34 टेस्ट मैच में 50.94 के औसत से रन बनाए हैं और उन्होंने 21 विकेट भी अपने नाम किए हैं। बतौर खिलाड़ी मैथ्यूज का बल्लेबाजी औसत गिरकर 39.40 हो जाता है।

trending this week