×

भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे प्रिव्यू: जीत के साथ आगाज करने का होगा दोनों टीमों का इरादा

कोच-कप्तान विवाद के बीच भारतीय टीम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा

आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा © Getty Images
आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा © Getty Images

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। कोच-कप्तान विवाद के बीच वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया का इरादा अब वेस्टइंडीज को धूल चटाने का होगा। वहीं वेस्टइंडीज का इरादा सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में भारत के खिलाफ उलटफेर करने का होगा।

इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी मेजबानी में हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और ऐसे में भारत के खिलाफ टीम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। आइए नजर डालते हैं पहले वनडे में किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी। ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ अब ये दिग्गज करेगा टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग

भारतीय टीम: भारतीय टीम में कई ऐसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे पर सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा भारत के पास विराट कोहली, युवराज सिंह, एम एस धोनी, केदार जाधव के रूप में मजबूत मध्यक्रम है।

वहीं हार्दिक पांड्या के रूप में बेहतरीन फिनिशर भी मौजूद है। गेंदबाजी में भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन और उमेश यादव हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे का खेलना तय है और जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश यादव को खिलाया जा सकता है।

आखिरी 5 मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन: भारतीय टीम के पिछले 5 वनडे मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो टीम को 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, युवराज सिंह, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव। ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी रिपोर्टर ने पूछा पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर तो मिताली राज ने की ‘बोलती बंद’

वेस्टइंडीज टीम: वेस्टइंडीज की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और टीम का ध्यान भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग सुधारने पर भी होगा। साल 2019 विश्व कप में इस बार सिर्फ 10 टीम ही खेलेंगी और टॉप-8 को विश्व कप में सीधा प्रवेश मिलेगा। वेस्टइंडीज फिलहाल टॉप-8 से बाहर है और इस लिहाज से टीम के पास अपनी रैंकिंग का सुनहरा मौका है।

वेस्टइंडीज की टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। कीरन पॉवेल, एविन लुईस, शाई होप, जॉनाथन कार्टर के रूप में टीम के पास अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं। इसके अलावा जेसन होल्डर और रोवमैन पॉवेल भी टीम को मजबूती देंगे। टीम के पास एशले नर्स, अलजारी जोसेफ और मिगल कमिंस के रूप में शानदार गेंदबाज हैं।

आखिरी 5 मैचों में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन: आखिरी 5 मैचों में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम को 2 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ संपन्न हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। 1 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: एविन लुईस, कीरन पॉवेल, शाई होप, जॉनाथन कार्टर, जेसन मोहम्मद, रॉस्टन चेज, रॉवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, एशले नर्स, अलजारी जॉसेफ, मिगल कमिंस।

आखिरी 4 मैचों में वेस्टइंडीज रही है भारी: दोनों देशों के बीच आखिरी 4 मैचों की बात करें तो भारत से बाहर हुए 4 मैचों में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है। वेस्टइंडीज ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

trending this week