×

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

टीम इंडिया ने एक साल पहले वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें जीत दर्ज की थी।

टीम इंडिया © AFP
टीम इंडिया © AFP

पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी में हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है जहां उसका मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ पांच वनडे और एक टी20I मैच की सीरीज में होगा। इस दौरे के लिए टीम इंडिया के इक्का-दुक्का खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया के बाकी बचे खिलाड़ियों पर टीम के अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार होगा। अनिल कुंबले के द्वारा कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद कोहली की टीम इंडिया पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी बढ़ गया है। खबरें हैं कि अगर अब कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं करती तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। ऐसे में कोहली इस सीरीज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। तो आइए नजर डालते हैं कोहली की टीम के पांच खिलाड़ियों पर जो उनकी इस सीरीज में नैय्या पार लगा सकते हैं।

1. शिखर धवन:

शिखर धवन © Getty Images
शिखर धवन © Getty Images

शिखर धवन आजकल बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया है। जाहिर है कि वह अपनी फॉर्म को वेस्टइंडीज सीरीज में भी जारी रखने को तैयार होंगे। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले साल वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान ही धवन की फॉर्म गड़बड़ाई थी। उसके बाद धवन के टीम में बने रहने को लेकर सवाल भी खड़े होने लगे थे। जाहिर है कि जब धवन इस सीरीज में खेलने उतरेंगे तो पुरानी खराब यादों को अपने बल्ले से जोर से दफना देना चाहेंगे। वैसे वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे में भी धवन का रिकॉर्ड खास नहीं रहा है। उन्होंने यहां 22 की औसत से रन बनाए हैं। लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए धवन इन आंकड़ों को बदलने के लिए तैयार होंगे।

2. विराट कोहली:

विराट कोहली © PTI (File photo)
विराट कोहली © PTI (File photo)

भले ही विराट कोहली चोट से उबरने के बाद आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सके लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने धमाल मचा दिया और तीन अर्धशतक लगा दिए। जैसा कि फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा वेस्टइंडीज सीरीज के अंग नहीं हैं। ऐसे में धवन और कोहली पर अच्छी शुरुआत देने का बड़ा दारोमदार होगा। वेस्टइंडीज में कोहली का प्रदर्शन ठीक- ठाक ही रहा है। वनडे में उन्होंने 34.70 की औसत से रन बनाए हैं। वैसे कोहली अपने रिकॉर्ड को और बेहतर बनाने के लिए तैयार होंगे। ये भी पढ़ें: बेयरस्टो के धमाके के आगे फीकी पड़ी डीविलियर्स की पारी

3. भुवनेश्वर कुमार:

भुवनेश्वर कुमार © AFP
भुवनेश्वर कुमार © AFP

अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध भुवनेश्वर कुमार आजकल टीम इंडिया की गेंदबाजी की अगुआई कर रहे हैं। आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भुवी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी नई गेंद से अच्छी सफलता अर्जित की। वहीं वेस्टइंडीज में भी वह खासे सफल रहे हैं। पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे में वह दो टेस्ट खेले थे और 6 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। जाहिर है कि वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वह नई गेंद से कमाल दिखाने को लेकर तैयार होंगे।

4. मोहम्मद शमी:

मोहम्मद शमी  © AFP (File Photo)
मोहम्मद शमी © AFP (File Photo)

भले ही मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच ने खेले हों लेकिन वह वेस्टइंडीज में अपनी सफलता दोहराने को तैयार होंगे साल 2016 में वेस्टइंडीज दौरे पर शमी आए थे और उन्होंने विकटों की झड़ी लगा दी थी। शमी ने 4 मैचों में 25.81 के अच्छे औसत से 11 विकेट निकाले थे। जाहिर है कि वह एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार होंगे। शमी भी गेंदों को हवा में दोनों ओर स्विंग करा लेते हैं। ऐसे में भुवी और शमी कोहली के दो अहम हथियार साबित हो सकते हैं।

5. हार्दिक पांड्या:

हार्दिक पांड्या © IANS (File Photo)
हार्दिक पांड्या © IANS (File Photo)

हार्दिक पांड्या पहले से ही अपने आपको टीम इंडिया का धाकड़ ऑलराउंडर साबित कर चुके है। अब बारी है उन्हें अपने आपको वेस्टइंडीज में साबित करने की। पांड्या का यह पहला वेस्टइंडीज दौरा होगा। लेकिन जिस तरह से वह इंग्लैंड में खेले हैं उसे देखते हुए उनपर विश्वास किया जा सकता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वैसे वह टीम इंडिया के फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं गेंदबाजी भी अच्छी स्पीड के साथ कर सकते हैं। पांड्या ने अबतक 12 वनडे में 53 की औसत से 365 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।

trending this week