×

आईपीएल में अंडर 19 टीम के ये 5 खिलाड़ी बनेंगे 'करोड़पति'

27 और 28 जनवरी को होना है आईपीएल ऑक्शन

© BCCI
© BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग में 27 और 28 जनवरी को 578 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिसमें 360 भारतीय खिलाड़ी होंगे। इन 360 खिलाड़ियों में कुछ ऐसे युवा चेहरे भी होंगे जो भविष्य के स्टार हैं। फिलहाल वो टीम इंडिया की अंडर 19 टीम में खेल रहे हैं और न्यूजीलैंड में अपने देश को चौथी बार चैंपियन बनाने की जुगत में लगे हैं। एक ओर ये खिलाड़ी टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने की कोशिश में हैं वहीं दूसरी ओर आज से 5 दिन बाद इन खिलाड़ियों के नाम पर बोलियां लगेगी। मतलब ये खिलाड़ी आईपीएल के 11वें सीजन के लिए नीलाम होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल बोली के दौरान अंडर 19 टीम के 5 खिलाड़ी करोड़ों की रकम हासिल कर सकते हैं क्योंकि वो अपने आप में मैच विनर हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो 5 टैलेंटेड खिलाड़ी।

1. पृथ्वी शॉ- अंडर 19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ इंडियन प्रीमियर लीग में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं। उनके बल्लेबाजी के टैलेंट को देखते हुए कोई भी टीम उनके लिए आसानी से 1 करोड़ से ज्यादा की रकम चुका सकती है। पृथ्वी शॉ ने अपने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 961 रन ठोक दिए हैं, जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। शॉ ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के लीग मैचों में भी उन्होंने अपना टैलेंट दिखाया है। पृथ्वी शॉ ने 3 मैचों की 2 पारियों में 151 के औसत से 151 रन बनाए हैं। आपको बता दें पृथ्वी शॉ की प्रतिभा को देखते हुए एमआरएफ जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड ने पृथ्वी शॉ के साथ बैट डील भी साइन की है।

2. शुभमन गिल- पंजाब का 18 साल का ये बल्लेबाज़ अपने बैटिंग टैलेंट से खूब सुर्खियां बटोर रहा है। तेज गेंदबाज हों या स्पिनर्स शुभमन गिल का बल्ला किसी को नहीं बख्शता। शुभमन गिल अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गिल ने 2 पारियों में 153 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी ज्यादा का है। शुभमन गिल ताबड़तोड़ ओपनिंग करते हैं और इंग्लैंड की मुश्किल पिच पर वो अंडर 19 मैच में शतक भी लगा चुके हैं।

3. कमलेश नागरकोटी- अंडर 19 वर्ल्ड कप में कमलेश नागरकोटी ने अपनी रफ्तार और लाइन लेंथ से धूम मचा रखी है। सिर्फ 18 साल का ये गेंदबाज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकता है। अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में नागरकोटी ने अपनी रफ्तार से ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ा दिए थे। इस मैच में नागरकोटी ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए थे। नागरकोटी की ताकत उनकी रफ्तार है और वो टीम इंडिया के मौजूदा तेज गेंदबाजों से भी तेज गेंद फेंकते हैं। नागरकोटी सिर्फ गेंदबाज ही नहीं बल्कि अच्छे हिटर भी हैं। नागरकोटी का लिस्ट ए क्रिकेट में 38.66 का औसत है जिसमे एक अर्धशतक भी शामिल है। साफ है नागरकोटी जैसे खिलाड़ी को कोई भी आईपीएल टीम खरीद सकती है और उसके लिए अच्छी रकम भी चुका सकती है।

4. शिवम मावी- ये तेज गेंदबाज यूपी के नोएडा का रहने वाला है और इसकी उम्र महज 19 साल है। हालांकि शिवम मावी की रफ्तार भी कम नहीं, दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज 146 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकता है। अंडर 19 वर्ल्ड कप में नागरकोटी के साथ-साथ शिवम मावी भी गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं और 3 मैच में कुल 6 विकेट ले चुके हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/new-zealand-beat-pakistan-by-7-wickets-in-1st-t20i-at-wellington-679903″][/link-to-post]

5. अनुकूल रॉय- झारखंड में जन्मा बाएं हाथ का ये स्पिन गेंदबाज़ भी आईपीएल में करोड़ों रु. कमा सकता है। इसकी वजह है अनुकूल रॉय की फिरकी, जिसने अंडर 19 वर्ल्ड कप में तहलका मचा रखा है। अनुकूल रॉय टूर्नामेंट में 10 विकेट ले चुके हैं। पापुआ न्यूगिनी के खिलाफ अनुकूल ने 5 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 विकेट झटके। अनुकूल रॉय की तुलना रवींद्र जडेजा से हो रही है क्योंकि उनकी लाइन भी जडेजा की तरह सटीक है, जो कि बल्लेबाज को खुल कर खेलने का ज्यादा मौका नहीं देती।

trending this week