×

पांच भारतीय खिलाड़ी जिन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा

ईशांत शर्मा, इरफान पठान, चेतेश्वर पुजारा, प्रज्ञान ओझा और आर पी सिंह को नहीं मिला कोई खरीददार

भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल 2017 में नहीं बिक सके © Getty Images
भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल 2017 में नहीं बिक सके © Getty Images

आईपीएल 2017 की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नीलामी में जहां कई खिलाड़ियों की झोली भर गई, तो कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा (14.50 करोड़) रुपये में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने खरीदा। इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा। नीलामी में अफगानिस्तान के राशिद खान को भी 4 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने नाम किया। इनके अलावा कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिल सका और उन्हें मायूस रहना पड़ा। जी हां, इनमें कई भारतीय खिलाड़ी भी शामिल रहे जिन्हें खरीदने में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। तो आइए हम आपको बताते हैं कि वे कौन पांच बड़े भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका।

1. ईशांत शर्मा, (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये): 2 करोड़ बेस प्राइस वाले ईशांत शर्मा को किसी ने भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की होगी कि भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी ईशांत शर्मा को इस आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिलेगा। साल 2008 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले ईशांत शर्मा ने अब तक अपने करियर में 70 टी20 मैचों में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 5/12 रहा है और उनका इकनॉमी 8.05 का है। साल 2008 से लगातार आईपीएल खेल रहे ईशांत के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। क्योंकि इस साल वह आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। साल 2016 में ईशांत ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हुए 4 मैचों में सिर्फ 3 ही विकेट लिए थे और उनका इकनॉमी रेट 9.86 का था। साफ है ईशांत शर्मा के आंकड़े लगातार खराब हो रहे थे और यही वजह रही कि उन्हें किसी ने खरीदा नहीं। ये भी पढ़ें: खिलाड़ी जो नहीं हुए नीलाम

इरफान पठान, (बेस प्राइस- 50 लाख रुपये): हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान भी इस आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे। पठान के साथ-साथ उनके सभी प्रशंसकों के लिए ये बड़ा झटका है। पठान का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। लेकिन जब उनकी बोली लगी तो किसी ने भी उन्हें लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। पठान के आईपीएल करियर में यह दूसरा मौका है जब उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है। इससे पहले साल 2015 में भी वह आईपीएल से बाहर हो गए थे। पठान की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में आईपीएल में अपना पदार्पण किया था। अब तक उन्होंने 102 मुकाबलों में 80 विकेट झटके हैं और उनका सर्वोच्च 3/24 रहा है। वहीं बल्ले से भी उन्होंने 1,137 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च 60 रन है। लेकिन साल 2016 पठान के लिए बेहद खराब रहा था और उन्होंने पिछले साल 4 मैचों में कोई भी विकेट नहीं लिया था। वह पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा थे।

चेतेश्वर पुजारा, (बेस प्राइस- 50 लाख रुपये): टेस्ट मैचों में लगातार अच्छा खेल रहे और भारत की नई दीवार बनते जा रहे चेतेश्वर पुजारा को उम्मीद थी कि इस बार वह आईपीएल 2017 का हिस्सा जरूर बन पाएंगे। लेकिन इस बार भी उनके आईपीएल खेलने के सपने पर पानी फिर गया है। पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। जब उनकी बोली लगाई गई, तो किसी ने भी उन्हें खरीदने के लिए हाथ नहीं उठाया और वह इस नीलामी में बिक नहीं सके। पुजारा ने साल 2010 में अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। इसके बाद वह लगातार साल 2014 तक आईपीएल का हिस्सा रहे। लेकिन साल 2014 के बाद से उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका और वह लागातार आईपीएल से बाहर रहे और इस बार भी आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पुजारा ने अब तक अपने करियर में 30 आईपीएल के मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 390 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट मात्र 99.74 का रहा। पुजारा जिस तरह से भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, उसके बाद सभी को उम्मीद थी कि वह इस बार जरूर आईपीएल का हिस्सा होंगे। लेकिन इस साल भी उन्हें निराशा हाथ लगी और बिक नहीं सके। ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2017: लाइव न्यूज और अपडेट, इंडियन प्रीमियर लीग 10 नीलामी

आर पी सिंह, (बेस प्राइस- 30 लाख रुपये): दिग्गज तेज गेंदबाज आर पी सिंह भी उन भारतीय खिलाड़ियों में से एक रहे, जिन्हें आईपीएल 2017 में कोई खरीददार नहीं मिला। आर पी सिंह का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, लेकिन जब उनकी नीलामी की गई, तो किसी ने भी उन्हें नहीं खरीदा। साल 2008 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले आर पी सिंह के करियर में यह तीसरा मौका है, जब वह आईपीएल में नहीं खेलेंगे। इससे पहले साल 2014, 2015 में भी वह आईपीएल में नहीं खेल सके थे। आर पी सिंह ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 82 मैच खेले हैं और उन्होंने 90 विकेट लिए हैं। उनका सर्वोच्च 4/22 रहा है। वहीं साल 2016 में उन्होंने 4 मैचों में 3 विकेट लिए थे। पिछले साल वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा थे।

प्रज्ञान ओझा, (बेस प्राइस- 30 लाख रुपये): आईपीएल 2017 में प्रज्ञान ओझा को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और साल 2016 की ही तरह उन्हें इस बार भी आईपीएल से बाहर रहना पड़ेगा। आपको बता दें कि ओझा पिछले साल भी आईपीएल का हिस्सा नहीं थे। वहीं ओझा ने अपने आईपीएल का पदार्पण साल 2008 में किया था और साल 2015 तक वह लागातार आईपीएल खेले। उन्होंने अब तक के आईपीएल करियर में 92 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 89 विकेट झटके हैं। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ 3/11 रहा है। लेकिन पिछली बार की ही तरह उन्हें इस साल भी कोई खरीददार नहीं मिल सका।

trending this week