×

गुजरात ने घरेलू खिलाड़ियों पर दिया ध्यान, जेसन रॉय को 1 करोड़ रुपये में खरीदा

गुजरात की टीम ने छह घरेलू गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल किया

गुजरात लायंस © AFP
गुजरात लायंस © AFP

साल 2016 के आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली गुजरात लायंस की टीम ने आठ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया था। ऐसे में टीम के पास कुल 14.35 करोड़ रुपये का बजट था और वह 11 खिलाड़ियों को खरीद सकती थी। साल 2017 की नीलामी में गुजरात की टीम ने 11 खिलाड़ी खरीदे, जिनमें 2 विदेशी और 10 भारतीय खिलाड़ी शामिल रहे। गुजरात की टीम ने सबसे ज्यादा पैसे जेसन रॉय पर खर्च किए और उन्होंने एक करोड़ रुपये में रॉय को अपना बनाया। वही इलके अलावा टीम ने यूएई के चिराग सूरी को 10 लाख में खरीदा। गुजरात की टीम को घरेलू गेंदबाजों की जरूरत थी, ऐसे में टीम ने घरेलू खिलाड़ियों पर ही पैसा खर्च किया। गुजरात लायंस ने अपनी टीम में तीन हरफनमौला खिलाड़ी, दो बल्लेबाज और छह गेंदबाजों को खरीदा।

नाम खिलड़ी की भूमिका कितने में बिके
जेसन रॉय बल्लेबाज ₹ 1,00,00,000
बासिल थांपी गेंदबाज ₹ 85,00,000
मनप्रीत गोनी गेंदबाज ₹60,00,000
नाथू सिंह गेंदबाज ₹ 50,00,000
मुनाफ पटेल गेंदबाज ₹ 30,00,000
अक्षदीप नाथ ऑलराउंडर ₹ 10,00,000
शुभम अग्रवाल ऑलराउंडर ₹ 10,00,000
तेजस बरोका गेंदबाज  ₹ 10,00,000
चिराग सूरी बल्लेबाज  ₹ 10,00,000
प्रथम सिंह ऑलराउंडर ₹ 10,00,000
शेल्ली शौर्या गेंदबाज ₹ 10,00,000

गुजरात ने की अच्छी खरीदारी: नीलीमा में गुजरात की टीम ने अपने बजट के अनुसार काफी अच्छी खरीदारी की और उन्हीं खिलाड़ियों को चुना, जिनकी टीम में जरूरत थी। टीम ने जेसन रॉय एक करोड़ रुपये और चिराग सूरी को 10 लाख रुपये देकर खरीदा। तो वहीं इसके बाद उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपना सारा बजट उन्ही पर खर्च किया। गुजरात की टीम को घरेलू गेंदबाजों और हरफनमौला खिलाड़ियों की जरूरत थी। टीम ने तीन हरफनमौला खिलाड़ियों, दो बल्लेबाजों और छह गेंदबाजों को खरीदा। साफ है गुजरात की टीम अपनी गेंदबाजी को मजबूत करना चाहती थी और उन्होंने सिर्फ अपनी गेंदबाजी पर ही ध्यान दिया। ये भी पढ़ें: पांच भारतीय खिलाड़ी जो नहीं हुए नीलाम

गुजरात की बल्लेबाजी पहले से ही अच्छी है और टीम के पास बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाज हैं। पिछले सीजन में भी टीम के बल्लेबाजों ने जमकर गदर माचाया था और लगभग हर मैच में टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा किया था। टीम ने पिछले सत्र में शानदार खेल दिखाया था। हालांकि टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी, लेकिन अपने पहले आईपीएल में इस टीम ने सभी की वाहवाही लूटी थी।

वर्तमान संभावित अंतिम एकादश: ब्रेंडन मैक्कलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, जेम्स फॉफनर, शिविल कौशिक, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी। इनके अलावा टीम के पास अतिरिक्त खिलाड़ी भी हैं जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। ये खिलाड़ी हैं, एरोन फिंच, एंड्रू टाई, प्रदीप सांगवान, शदाब जकाती, जायद शाह। जेसन रॉय, बासिल थांपी, मनप्रीत गोनी, नाथू सिंह, मुनाफ पटेल, अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, तेजस बरोका, चिरात सूरी, प्रथम सिंह, शैली शौर्या।

trending this week