×

आईपीएल 2017: नई रणनीति के साथ उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स

नीलामी के दौरान तेज गेंदबाजों पर लगाया निशाना, आईपीएल के दसवें सत्र में पेश करेगी मजबूत दावेदारी।

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2017 खिताब की मजबूत दावेदार है © AFP
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2017 खिताब की मजबूत दावेदार है © AFP

आईपीएल का दसवां सत्र शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिन बाकी हैं। टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर है, वहीं बैंगलौर में हुई खिलाड़ियों की नीलामी होने के बाद से सभी टीमों ने कमर कस ली है। दो बार विजेता रह चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स भी पूरी तरह से तैयार है इस खिताबी जंग के लिए। शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली इस टीम ने भी इस नीलामी में कुछ चौंकाने वाले निर्णय लिए। कोलकाता टीम को अगर आईपीएल की सबसे चर्चित यह पसंदीदा टीम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इसकी कई वजह हैं, पहली तो इसके मालिक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान है। वहीं कोलकाता के लोगों का प्यार भी इस टीम को खूब मिला है। अगर कप्तानों की बात करें तो पहले सौरव गांगुली और अब गौतम गंभीर के प्रशंसकों का समर्थन इस टीम को मिला है। अब बात करते इस नीलामी में केकेआर की खरीदारी की।

पिछले सत्र में कोलकाता का प्रदर्शन बढ़िया रहा था। यह टीम प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन इलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बार कोलकाता टीम पिछली कोई गलती नहीं दोहराना चाहती है। कोलकाता ने नीलामी से पहसे जेसन होल्डर, ब्रैड हॉग, मॉर्नी मॉर्केल और शॉन टेट जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। चूंकि केकेआर ने चारों विदेशी खिलाड़ियों के बाहर किया है तो जाहिर था कि नीलामी में उनका निशाना विदेशी खिलाड़ी ही होंगे। कप्तान गौतम गंभीर खुद नीलामी में उपस्थित थे और उन्होंने क्रिस वोक्स, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कॉल्टर-नॉयल जैसे विदेशी खिलाड़ियों के साथ रिषी धवन और सायन घोष को खरीदा। हालांकि उनका यह फैसला चौंकाने वाला था क्योंकि कोलकाता टीम को स्पिनर गेंदबाजों की जरूरत थी लेकिन उन्होंने अधिकतर तेज गेंदबाज ही खरीदे। इस कमी को पूरा करने के लिए कोलकाता ने संजय यादव और इशांक जग्गी को भी टीम में शामिल किया। वहीं डैरन ब्रावो भी स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं पर वह प्रमुख बल्लेबाज हैं। कोलकाता ने रॉवमैन पॉवेल को बतौर ऑलराउंडर खरीदा। ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017: किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी में खेला बड़ा दांव

कोलकाता नाइट राइडर्स के खरीदे खिलाड़ियों की सूची:

खिलाड़ी भूमिका राशि
ट्रेंट बोल्ट गेंदबाज 5 करोड़
क्रिस वोक्स ऑलराउंडर 4.2 करोड़
नाथन कॉल्टर नॉयल गेंदबाज 3.5 करोड़
रिषी धवन ऑलराउंडर 55 लाख
ड्रैरन ब्रावो बल्लेबाज 50 लाख
रॉवमैम पॉवेल ऑलराउंडर 30 लाख
सायन घोष गेंदबाज 10 लाख
संजय यादव ऑलराउंडर 10 लाख
इशांक जग्गी बल्लेबाज 10 लाख

कोलकाता ने स्पिन गेंदबाजी के लिए एक भी प्रमुख खिलाड़ी को नहीं खरीदा। इस समय कोलकाता टीम में पांच स्पिन गेंदबाज है जो कि पिछले सत्र की टीम से बरकरार रखे गए हैं। वहीं बरकरार रखे गए खिलाड़ियों में दो और तेज गेंदबाज है उमेश यादव और अंकित राजपूत। अब केकेआर के पास कुल सात तेज गेंदबाज हैं। शायद इसका यह मतलब है कि कोलकाता अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करना चाहती है लेकिन क्या? कोलकता टीम को कई मैच अपने घरेलू मैदान यानि की ईडन गार्डन पर खेलने हैं। इस मैदान पर खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान देखा गया था कि पिच अपने स्वभाव के अलग तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी। इस मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 6 विकेट लिए थे, वहीं हार्दिक पांड्या ने इसी मैदान पर खेले वनडे मैच में 3 विकेट चटकाए थे। मुमकिन है गंभीर इस बदलाव का फायदा उठाना चाहते हैं। ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017: स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में लक्ष्य तक पहुंचना चाहेगी राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस

हालांकि यह सम्भव नहीं है कि सारे मैच घरेलू मैदान पर ही हों तो इस परेशानी का हल भी कोलकाता टीम के पास है। सुनील नारायने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला और शाकिल उल हसन जैसे स्पिनर भी जीत में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। नारायने और शाकिब जहां अनुभवी विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं पीयूष चावला और कुलदीप यादव भी कई बार कोलकाता टीम को जीत दिला चुके हैं। हालांकि नीलामी के दौरान केकेआर ने कई स्पिनर की बोली लगाई लेकिन वह उन्हें हासिल करने में नाकाम रहे। सबसे ज्यादा ताज्जुब की बात तो यह है कि कोलकाता ने भी सभी टीमों की तरह वनडे और टी20 के शीर्ष गेंदबाज इमरान ताहिर को अनदेखा किया। ताहिर को तीनों राउंड में कोई भी खरीददार नहीं मिला। ताहिर का बेस प्राइज केवल 50 लाख था और जब कोई टीम बोली नहीं लगा रही थी कोलकाता आसानी से केवल 50 लाख में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर सकती थी। ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऑलराउंडर्स को बनाया जीत का हथियार

इस नीलामी में एक और बात जो अजीब है वह यह कि कोलकाता ने गेंदबाज( सिर्फ तेज गेंदबाज) खरीदे, कई ऑलराउंडर भी खरीदे लेकिन डैरन ब्रावो के अलावा एक भी बल्लेबाज पर बोली नहीं लगाई। हालांकि उनके पास गौतम गंभीर, मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लेन, सूर्यकुमार यादव और यूसुफ पठान जैसे बेहतरीन बल्लेबाज है और वह इस क्रम में कोई बदलाव नहीं चाहते होंगे। इन सभी खिलाड़ियों के साथ कोलकाता एक बार फिर खिताब के लिए मजबूत दावेदारी कर सकती है। अगर कोलकाता यह खिताब जीत जाती है तो वह पहली टीम होगी जिसने आईपीएल ट्रॉफी तीन बार जीती हो।

trending this week