×

आईपीएल 10 में किन खिलाड़ियों पर होगी राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की नजरें?

20 फरवरी को होने वाली नीलामी में टीम विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने पर जोर देगी

राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स © AFP
राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स © AFP

आईपीएल 2017 की नीलामी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों की धड़कनें भी बढ़ती जा रहीं हैं। 20 फरवरी को खिलाड़ियों की मंडी लगेगी। जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटरों को खरीदा जाएगा। साल 2016 के आईपीएल में सातवें स्थान पर रहने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का यह दूसरा आईपीएल टूर्नामेंट है। नीलामी से पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 11 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया है, जिनमें से छह विदेशी खिलाड़ी हैं। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली पुणे इस बार नीलामी में किन खिलाड़ियों पर रखेगी नजर।

वर्तमान संभावित अंतिम एकादश: अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, फैफ डू प्लेसी, स्टीवन स्मिथ, मिचेल मार्श, एम एस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रजत भाटिया, आर अश्विन, ईश्वर पांडे, अशोक डिंडा, एडम जंपा। इनके अलावा टीम के पास अतिरिक्त खिलाड़ी भी हैं जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। ये खिलाड़ी हैं, अंकुश बेंस, जसकरन सिंह, बाबा अपराजित, दीपक चहर, अंकित शर्मा, उसमान ख्वाजा।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के पास कितने रुपये बचे हैं, कितने खिलाड़ी खरीद सकते हैं: टीम का बजट कुल 17.5 करोड़ रुपये का है और टीम अभी 10 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। वहीं टीम के पास 4 विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्थान है। ऐसे में टीम की नजरें विदेशी खिलाड़ियों पर भी होंगी। टीम का इरादा छह घरेलू खिलाड़ियों और चार विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने का होगा। अब देखना दिलचस्प होगा की बचे हुए पैसों का इस्तेमाल पुणे किस प्रकार करती है। [ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017 नीलामी में क्या खरीदना चाहेगी मुंबई इंडियंस, जानें]

पुणे को किसकी जरूरत है: नीलामी में पुणे की निगाहें कम से कम दो विदेशी हरफनमौला खिलाड़ियों पर होंगी, ताकि वे मिचेल मार्श के चोटिल होने पर टीम के काम आ सकें। आपको बता दें कि मिचेल मार्श ज्यादातर चोटिल रहते हैं, ऐसे में टीम को दो हरफनमौला खिलाड़ियों की जरूत पड़ेगी जो मार्श की भरपाई कर सकें। इसके अलावा, टीम को कम से कम दो तेज गेंदबाजों की भी जरूरत है। जिनमें से एक भारतीय और विदेशी हो। क्योंकि टीम ने छह गेंदबाजों को टीम से बाहर निकाल दिया है। वहीं टीम की नजरें एक अच्छे स्पिन गेंदबाज पर भी होंगी, जो रविचंद्रन अश्विन का साथ निभा सके। कुल मिलाकर पुणे को अपनी टीम संतुलित बनाने के लिए एक स्पिन गेंदबाज, दो हरफनमौला खिलाड़ी और दो तेज गेंदबाजों की जरूरत है।

किन खिलाड़ियों पर होंगी पुणे की निगाहें: जब पुणे की टीम नीलामी में हिस्सा लेगी। तो उनकी निगाहें ऐसे खिलाड़ियों पर होंगी जो उनकी टीम को मजबूती दे सके। सबसे पहले तो टीम बेन स्टोक्स, एंजेला मैथ्यूज, कोरे एंडरसन, कॉलिन डे ग्रैंडहोमे जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों को खरीदने की फिराक में होगी। इसके बाद टीम विदेशी तेज गेंदबाज के रूप में टाइमल मिल्स, कगीसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट को खरीदने की कोशिश करेगी। तो वहीं भारतीय खिलाड़ियों में बसील तांपी, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, अस्विन क्रिस्ट को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। अश्विन का साथ देने के लिए टीम को एक स्पिनर की भी जरूरत पड़ेगी, ऐसे में टीम पवन नेगी या फिर परवेज रसूल को अपने पाले में लाना चाहेगी।

trending this week