×

जानें कौन है आईपीएल 2017 के सबसे महंगे गेंदबाज

आईपीएल 2017 में में दिल्ली डेयरडेविल्स के पैट कमिंस और कगीसो रबाडा सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

आईपीएल 2017 में कई दिग्गज गेंदबाज मंहगे रहे  ©Sportzpics
आईपीएल 2017 में कई दिग्गज गेंदबाज मंहगे रहे ©Sportzpics

आईपीएल 2017 में गेंदबाजों ने लगभग हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस विपक्षी टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 130 जैसे छोटे से लक्ष्य को इसलिए बचा पाई क्योंकि उनके पास बेहतरीन गेंदबाज थे। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही गेंदबाज हर मैच में हावी रहे हैं लेकिन कई गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने काफी रन लुटाए। टी20 प्रारुप में एक गेंदबाज अधिकतम चार ओवर का स्पेल डालता है। आईपीएल 2017 में कई ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने एक स्पेल में 50 से भी ज्यादा रन दिए। यहां हम आपको उन्हीं गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पैट कमिंस (दिल्ली डेयरडेविल्स): दिल्ली डेयरडेविल्स का ये ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज आईपीएल 2017 का सबसे मंहगा गेंदबाज साबित हुआ। कमिंस ने 6 मई को दिल्ली के घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चार ओवर के स्पेल में कुल 59 रन दिए। कमिंस के इस मंहगे स्पेल की बदौलत मुंबई ने 20 ओवर में 212 का स्कोर बना दिया। वहीं रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम केवल 66 रन पर ऑल आउट हो गई और मुंबई ने 146 रनों से ये मैच जीता। [ये भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने दूसरी बार किया पर्पल कैप पर कब्जा, जाने 10 सालों में कौन रहे आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज]

कगीसो रबाडा (दिल्ली डेयरडेविल्स): दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ये सीजन बेहद खराब रहा और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा पिटने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष दो गेंदबाज दिल्ली टीम के हैं। कमिंस के बाद दूसरे सबसे मंहगे गेंदबाज रहे दिल्ली डेयरडेविल्स के ही कगीसो रबाडा हालांकि दोनों के आंकड़ो में जरा भी फर्क नहीं है। रबाडा ने भी फिरोज शाह कोटला के मैदान पर खेले मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में कुल 59 रन लुटाए। इस मैच में विपक्षी टीम सनराइजर्स हैदराबाद थी, वहीं मैच का नतीजा दिल्ली के पक्ष में गया था। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आसानी से 185 रन बनाए। इस लक्ष्य को दिल्ली ने पांच गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।

ईशांत शर्मा (किंग्स इलेवन पंजाब): आईपीएल 2017 के तीसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब के ईशांत शर्मा रहे। ईशांत पहले इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उन्हें नीलामी के दौरान कोई भी खरीदार नहीं मिला था लेकिन मुरली विजय के चोटिल होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। ईशांत ने पंजाब के लिए खेलते हुए इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ओवर में 58 रन दिए। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। गौरतलब है कि इस सूची में शीर्ष तीनों गेंदबाजों ने अपनी टीम के घरेलू मैदान में ही सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं। [ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर का ऑरेंज कैप पर कब्जा, जानिए 10 सालों में कौन-कौन बना सबसे बड़ा ‘रन’वीर]

लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस): श्रीलंका के इस दिग्गज गेंदबाज का नाम इस सूची में होगा ये तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा लेकिन यह साल लसिथ मलिंगा के लिए उतना अच्छा नहीं रहा। मलिंगा ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मैच में एक स्पेल में 58 रन दिए। ये वही मैच है जिसमें ईशांत शर्मा ने भी एक स्पेल में 58 रन दिए थे। हालांकि मुंबई की बल्लेबाजी पंजाब से ज्यादा मजबूत थी इसलिए उन्होंने केवल 15.3 ओवर में 199 जैसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

रविंद्र जडेजा (गुजरात लायंस): एक सफल टेस्ट सीजन खेलने के बाद जब रविंद्र जडेजा ने टी20 में वापसी की तो जाहिर है उन्हें काफी परेशानी हुई होगी। साथ ही गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने भी इस सीजन जडेजा को गेंदबाजी का बहुत कम मौका दिया। कई मैच तो ऐसे रहे जहां जडेजा ने चार से भी कम ओवर डाले। वहीं एक मैच ऐसा भी रहा जहां उन्होंने चार ओवर डाले और 57 रन भी दे डाले। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में जडेजा ने अपना सबसे मंहगा स्पेल डाला। इस मैच में बैंगलोर टीम ने 213 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टीम 192 रन ही बना सकी और 21 रन से ये मैच हार गई। [ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017 फाइनल, लाइव ब्लॉग: मुंबई इंडियंस ने एक रन से राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराया]

आईपीएल 2017 के पांच सबसे मंहगे गेंदबाजों में से चार ने अपने घरेलू मैदान पर ही रन लुटाए और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। इस सीजन जो भी टीम शीर्ष चार में रही है उन्होंने अपने घरेलू मैदान को अपना मजबूत गढ़ बनाया। वो चाहे मुंबई इंडियंस हो, सनराइजर्स हैदराबाद या फिर कोलकाता नाइट राइडर्स इन सभी टीमों ने अपने घरेलू मैदान पर कम ही मैच हारे हैं।

trending this week