×

महज 67 रनों पर ऑलआउट हुई दिल्ली डेयरडेविल्स, बना डाला सबसे बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

दिल्ली का ये 67 रनों का स्कोर आईपीएल इतिहास में उनके द्वारा बनाया गया न्यूनतम स्कोर है।

संजू सैमसन © AFP
संजू सैमसन © AFP

आईपीएल के 10वें संस्करण के 36वें मैच में मोहाली के मैदान पर मेहमान टीम दिल्ली डेयरडेविल्स महज 67 रनों पर ऑलआउट हो गई। टूर्नामेंट में आठवां मैच खेल रही दिल्ली डेयरडेविल्स को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके नियमित कप्तान जहीर खान की अनुपस्थिति में ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। करुण नायर जहीर खान की गैर- मौजूदगी में टीम की अगुआई कर रहे थे। दिल्ली का ये 67 रनों का स्कोर आईपीएल इतिहास में उनके द्वारा बनाया गया न्यूनतम स्कोर है। आईपीएल का ये तीसरा सबसे कम स्कोर है और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बनाया गया ये सबसे कम स्कोर है।

इसके अलावा साल 2013 के बाद ये पहला मौका है जब किंग्स इलेवन पंजाब ने किसी टीम को 100 से कम के स्कोर पर रोका है। इसके पहले उन्होंने ये कारानाम दो बार किया है। पहली बार उन्होंने उन्होंने साल 2011 में मुंबई इंडियंस को 87 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। और बाद में साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया को 99/9 के साथ रोक दिया था। वहीं आईपीएल में मोहाली में बना ये सबसे कम स्कोर है। दिलचस्प बात ये है कि यह पहली बार है जब किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी विपक्षी टीम को मैच की पहली पारी में 100 से कम के स्कोर पर ऑलआउट किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स का 67 रनों का स्कोर किसी भी टीम के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया गया संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है।ये भी पढ़ें-आईपीएल 10, 36वां मैच, दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मैच का स्कोरकार्ड 

आईपीएल में न्यूनतम स्कोर

टीम

स्कोर

ओवर

बनाम

सत्र

बैंगलोर

49/10

9.4

कोलकाता

2017

राजस्थान

58/10

15.1

बैंगलोर

2009

कोलकाता

67/10

15.2

मुंबई

2008

दिल्ली

67/10

17.1

पंजाब

2017

बैंगलोर

70/10

15

राजस्थान

2014

कोच्चि

74/10

16.3

डेक्कन चार्जस

2011

चेन्नई

79/10

15.2

मुंबई

2013

दिल्ली

80/10

19.1

सनराइजर्स

2013

राजस्थान

81/10

15.2

कोलकाता

2011

बैंगलोर

82/10

15.1

कोलकाता

2008

दिल्ली डेयरडेविल्स को इतने कम स्कोर पर समेटने का श्रेय किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को जाता है। उन्होंने अपना चार ओवरों का बेहतरीन स्पैल फेंका जिसमें उन्होंने संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, श्रेयस अय्यर, और कगीसो रबाडा के विकेट निकाले। संदीप ने इस स्पैल में सिर्फ 20 रन दिए। इनके अलावा अक्षर पटेल, वरुन एरॉन ने दो- दो विकेट लिए। वहीं कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और मोहित शर्मा ने एक- एक विकेट लिया।

trending this week